Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जब प्रकृति गुस्साती है तो ऐसा रुप होता है उसका…… वीडियो ?देखकर रूह काँप जाती है

35 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट

भारत का स्‍वर्ग कहे जाने वाली कश्‍मीर घाटी में बीते एक सप्‍ताह से लगातार बर्फबारी जारी है। इसी बीच गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सरबल इलाके में एक विशाल एवलॉन्‍च यानी हिमस्खलन हुआ। 

हिमस्‍खलन के वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह हिमस्‍खलन इतना विशाल था कि इसके वीडियो भी डरा देने वाले नजर आए। 

हालांकि एक अधिकारियों ने ग्रेटर कश्मीर मीडिया हाउस को बताया, “कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।” रिपोर्ट्स के अनुसार यह एवलॉन्‍च जोजिला टनल की वर्कशॉप के पास आया। जिसके तुरंत बाद टनल के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। 

जम्‍मू कश्‍मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से पहले ही एवलॉन्‍च की चेतावनी दी गई दी।एहतियातन कदम राज्‍य में समय रहते उठाए गए, जिसके चलते रिस्‍क कम हो गया था। 

बता दें कि इस साल जम्‍मू-कश्‍मीर बर्फबारी से लंबे समय तक महरूम रहा। दिसंबर और जनवरी में बिल्‍कुल भी बर्फबारी नहीं हुई। ऐसे में राज्‍य में टूरिज्‍म भी प्रभावित रहा। जनवरी के अंतिम कुछ दिनों के दौरान घाटी में बर्फ पड़नी शुरू हुई तो सैलानियों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ। 

हालांकि लगातार बर्फबारी को देखते हुए इस बात की आशंका भी जताई जा रही थी कि कश्‍मीर में एवालॉन्‍च भी आ सकते हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़