ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। स्टेशन पर बिकने वाली यात्री टिकटों के कमीशन को लेकर स्टेशन अधीक्षक और टिकट कलेक्टर के बीच गाली-गलौच मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी।
टिकट कलेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने स्टेशन अधीक्षक समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी मोहित मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि गांव के ही चेतन शुक्ला परियावां रेलवे स्टेशन अधीक्षक हैं। मोहित ने बताया कि शाम वह जैसे ही परियावां बाजार के पास पहुंचा। चेतन शुक्ला, उनका भतीजा अभिषेक शुक्ला दोनों गालियां देते हुए मारपीट करने लगे, जान से मारने की धमकी दी। दूसरी ओर स्टेशन अधीक्षक चेतन शुक्ला ने भी पुलिस को मोहित मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी।
आरोप है कि टिकट के कमीशन को लेकर मोहित मिश्रा गाली-गलौच, धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनों के तहरीर की जांच कर मोहित मिश्रा की तहरीर पर स्टेशन अधीक्षक चेतन शुक्ला, अभिषेक शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि चेतन शुक्ला की तहरीर की जांच करने में जुटी है।
मारपीट में चार लोगों पर केस
मानिकपुर थाना क्षेत्र के तरी मऊदारा गांव निवासी शरद पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर दी। को वह कार से कुंडा जा रहे थे। तभी ताजउद्दीनपुर गांव के पास कुछ लोगों ने उसे रोककर बेरहमी से मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। कार को भी क्षतिग्रस्त किया। पीड़ित शरद पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने रोहित मिश्रा, संजय, राजू, भैरव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."