आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाषण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा।
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को इस बात से खुश होना चाहिए कि जिस यूपी ने उन्हें सीएम के रूप में चुना, अब वह प्रगति कर रहा है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आपको चाचा (शिवपाल यादव) का ही आशीर्वाद नहीं मिल रहा है तो और लोगों का आशीर्वाद क्या मिलेगा। योगी की इस टिप्पणी पर सदन में ठहाके गूंजने लगे।
दरअसल, योगी पिछले सात सालों में अपनी सरकार के कामकाज का ब्योरा दे रहे थे। उन्होंने कहा, पिछले सात सालों में यूपी में निवेश का जो माहौल बना है, जो नए उद्योग आए हैं, आज उनमें से 60 हजार से ज्यादा लोगों को यूपी में ही काम मिल चुका है।
ये नया उत्तर प्रदेश है, और इस नए उत्तर प्रदेश की इस गाथा को आपको (अखिलेश यादव को) भी स्वीकार करना चाहिए। अखिलेश को संबोधित करते हुए योगी ने आगे कहा कि आप यहां के सीएम भी रहे हैं। वो ठीक है सब लोगों ने प्रश्न आप पर खड़ा कर दिया है।
जब चाचा ही आप पर आशीर्वाद नहीं बरसा रहे हैं तो औरों का आशीर्वाद आपको क्या मिल पाएगा?
योगी की इस बात पर सदन में ठहाके गूंज उठे। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी अपनी सीट पर बैठे मुस्कुराते रहे।
योगी ने आगे कहा कि कम से कम आपको (अखिलेश को) इस बात पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए कि जिस यूपी ने आपको सीएम के रूप में स्वीकार किया था कभी, आज वो उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है। इससे आपको तो खुश होना चाहिए।
इस पर किसी ने शिवपाल यादव की कभी बीजेपी से नजदीकी की चर्चा की तो योगी ने हंसते हुए कहा कि चाचा तो आज भी (बीजेपी के) साथ में हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."