ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बरेली: बीते दिनों जिले में मां-बेटे की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। भागने की फिराक में रहे हत्यारोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में धर दबोचा। पूछताछ में हत्यारोपी ने जो खुलासे किए सुनकर सभी को होश उड़ गए। हत्यारे राशिद के मुताबिक 26 जनवरी को पहली बार ऐसा हुआ, जब सुमन ने न तो उसका फोन रिसीव किया और न ही उसकी लौटकर कॉल आई। इससे वह इतना ज्यादा तिलमिलाया कि उसने आर पार का फैसला कर लिया।
बात करने हथौड़ा लेकर पहुंचा था प्रेमी
शाम को नर्सरी पर नेत्रपाल और उसकी मां मीना से बात करने बाइक की डिग्गी में हथौड़ा लेकर पहुंचा था। काफी समझाने पर भी नेत्रपाल, सुमन की उससे शादी करने को तैयार नहीं हुआ, उल्टे उसका गला पकड लिया तो उसने सिर में हथौड़ा मारकर उसे ढेर कर दिया। इसके बाद मीना को भी हत्या कर दी। इज्जतनगर इलाके में बड़ा बाईपास के पास त्रिदेव नाम से नर्सरी चलाने वाले भूपराम की पत्नी मीना और बेटे नेत्रपाल की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई थी।
पुलिस की छानबीन में हत्या के पीछे सुमन की राशिद के साथ प्रेम कहानी
पुलिस की छानबीन में हत्या के पीछे भूपराम की बड़ी बेटी सुमन की राशिद के साथ प्रेम कहानी सामने आई जिसके बाद शनिवार को राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया था। रविवार को राशिद को जेल भेजने से पहले पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथौड़े के साथ उसका मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद की।
सुमन जानती थी कि राशिद शादीशुदा फिर भी सवार था इश्क का पागलपन
पुलिस के मुताबिक राशिद ने बताया कि वर्ष 2018 में वह नेत्रपाल के घर में टाइल्स लगाने गया था, इसी दौरान सुमन के साथ उसकी प्रेम कहानी शुरू हुई और इस हद तक पहुंची कि दोनों एक-दूसरे के लिए पागलपन की हद पार कर गए। सुमन जानती थी कि राशिद शादीशुदा है और उसके एक बेटी भी है, इसके बावजूद उसके लिए उसने अपने परिवार की इज्जत दांव पर लगा दी थी, उधर राशिद ने भी अपनी बीवी और बेटी की परवाह करने को तैयार नहीं था। किसी भी कीमत पर दोनों आपस में शादी करना चाहते थे।
सुमन ने मना किया था भाई की हत्या करने को
राशिद ने पुलिस को बताया कि संजीव से रिश्ता टूटने के बाद नेत्रपाल ने सुमन को तीन-चार बार पीटा था। यह बात सुमन ने उसे बताई तो उसने नेत्रपाल को मार देने की बात कही। सुमन ने उसे ऐसा करने से मना किया, धमकी भी दी कि ऐसा किया तो वह उससे शादी नहीं करेगी। इसके बाद 26 जनवरी को उसने सुमन को कई बार फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसी पर तिलमिलाकर त्रिदेव नर्सरी पर नेत्रपाल से बात करने पहुंचा जहा नेत्रपाल और मीना दोनों की हत्या कर दी।
पुलिस से बोली- राशिद बेकसूर, उसे उंगली भी मत लगाना
पुलिस ने राशिद से पूछताछ के दौरान ही सुमन को भी थाने बुलाकर दोनों का आमना-सामना कराया। राशिद पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर रहा था, लेकिन कमजोर और सीधी दिखने वाली सुमन उसे बेकसूर बताने पर अड़ी रही। पुलिस को धमकी तक देने लगी कि वह राशिद को उंगली भी न लगाए। नेत्रपाल की बहन भी शातिर निकली। पुलिस ने बताया कि सुमन और राशिद कॉलिंग एप और इंटरनेट कॉल के जरिए आपस में बात करते थे ताकि उनकी कॉल डिटेल न पकड़ी जा सके। सुमन एक व्यूटी पार्लर पर काम करने जाती थी। इसी बीच राशिद से भी मिलती थी।
बार-बार रिश्ता तय करता था भाई, हर बार तुड़वा देती थी
पुलिस के मुताबिक नेत्रपाल अपनी बहन के लिए बहुत परेशान था। वह कई बार उसका रिश्ता तय कर चुका था लेकिन राशिद से शादी करने की जिद पर अड़ी सुमन हर बार कोई न कोई कमी निकालकर रिश्ता तोड़ देती थी।
सुमन की इस हरकत पर उसकी मां मीना और भाई नेत्रपाल दोनों उससे बहुत नाराज थे। नेत्रपाल ने हाल ही में मीरगंज के मसीहाबाद गांव के संजीव के साथ सुमन का रिश्ता तय किया था। सुमन ने संजीव को भी आत्महत्या करने की धमकी देकर रिश्ता तोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
रविवार को पंजाब से बरेली पहुंचे सजीव ने पुलिस को बताया कि सुमन ने उसे राशिद के साथ अपने प्रेम संबंधों के बारे में बताया था और कहा था कि उसने अगर उसके साथ शादी की तो वह बाद में आत्महत्या कर लेगी। इससे डरकर उसने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बावजूद सुमन के पिता भूपराम ने संजीव पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."