आनंद शर्मा की रिपोर्ट
भरतपुर : राजस्थान के डीग जिले की पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फर्जी लड़की बनकर यह बदमाश अपनी गैंग के साथ मिलकर लोगों को सेक्स चैट के जरिए झांसे में लेते थे। इसी के साथ बदमाश सेक्स एक्सटॉर्शन,ओएलएक्स ठगी सहित अन्य ऑनलाइन साइट के जरिये ठगी की वारदातों को भी अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी कभी दिल्ली क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर तो कभी युट्यूबर बनकर ठगी करते थे।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी के रहने वाले मांगेराम चावला को आरोपियों की ओर से लड़की की न्यूड वीडियो दिखाकर उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर सेक्सटॉर्शन में फंसाने की कोशिश की गई। आरोपी कभी दिल्ली क्राइम ब्रांच इन्स्पेक्टर बनकर तो कभी युट्यूबर बनकर उसे ब्लेकमैल करता रहा।इसके बाद 36 लाख 84 हजार 300 रुपये की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने ठगी होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना भिवानी में अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो ठगी करने वाले आरोपियों की लोकेशन डीग जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र की मिली। भिवानी क्राइम ब्रांच की पुलिस ने थाना गोपालगढ़ पुलिस से संपर्क किया और ठगी की घटना से अवगत कराया। इसके बाद गोपालगढ़ पुलिस ने टीम गठित कर ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश दी और 6 आरोपियों जिलशाद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी खेडला नोआबाद थाना गोपालगढ़, नासिर पुत्र जफरुद्दीन निवासी खेडला नोआबाद, अकरम पुत्र अख्तर निवासी खेड़ाबासौली थाना कैंथवाडा, इकलास पुत्र रसीद निवासी हसनपुर थाना तिजारा, जाफर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी खेडला नोआबाद थाना गोपालगढ़, जफरुद्दीन पुत्र रहमत खान निवासी खेडला नोआबाद को गिरफ्तार कर भिवानी क्राइम ब्रांच पुलिस के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि यहां के ठग ठगी के लिए नये -नये तरिके ईजाद करते हैं। पहले नकली सोने की ईंट के जरिये लोगों को झांसे में लेते है उसके बाद OLX पर सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे। अब सेक्सटॉर्शन के जरिये लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."