Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

“पराक्रम दिवस” के रूप मना नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती

23 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर, देवरिया। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।

शीतकालीन अवकाश के बाद आज विद्यालय खुला, जिसमे पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राओं ने समय से विद्यालय में उपस्थित होकर प्रार्थना किया तत्पश्चात नेताजी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर विद्यालय की निदेशिका डॉ.संभावना मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।

निदेशिका डॉ. मिश्रा ने नेताजी की कृतियों पर बड़ा ही रोचक प्रकाश डाला और पराक्रम दिवस पर नेताजी को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए राष्ट्र उत्थान की भूमिका का उल्लेख किया।

प्रधानाचार्य श्री द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रसेवा में स्वयं को समर्पित कर देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिया गया नारा ‘जय हिंद’ हमारा राष्ट्रीय नारा बन गया है। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा’ जैसे नारों ने हमे विश्वास और आत्मबल दिया ही, साथ में हमे आजादी भी ऐसे ही महापुरुषों के बदौलत मिली। आज का दिन पराक्रम का दिन है, जो हमारे इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अंकित है। हम सभी को नेताजी के जीवन से शिक्षा लेते हुए अपने राष्ट्र की सवा के लिए तन, मन, धन से सदैव तत्पर रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में श्वेता राज, दिलीप कुमार सिंह, निधि द्विवेदी, भारती सिंह, सरस्वती पांडेय, परमहंस मिश्र, करन मिश्र, आलोक तिवारी, मधु मिश्रा, शिवांगी मिश्रा, पूरंजय, अमूल्य, सरिता तिवारी, रेनू सिंह, अमृता भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़