संजय वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। युवा जागरण समिति पिपरा चौराहा लार के सौजन्य से भगवान राम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शुभ अखंड हरी कीर्तन का आयोजन 21.1.2004 दिन रविवार को अस्पताल गेट पिपरा चौराहा के बगल में हनुमान मंदिर पर शुभारंभ होगा।
22 जनवरी 2024 को राम दरबार की झांकी रामलीला मैदान चनुकी मोड लार बाजारतिराहा होते हुए हनुमान मंदिर पिपरा चौराहा पर रुकेगी तथा शाम को राम दरबार शबरी माता की झांकी हनुमान मंदिर के पास लगेगी आरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें लार तथा अगल-बगल गांव के राम भक्तों से आग्रह किया गया है कि कम से कम पांच दीपक अपने अपने घरों पर जलाये तथा हनुमान मन्दिर पिपरा चौराहा पर दीप उत्सव में भाग ले तथा रामजी की आरती मे भाग लेकरएवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने ।
युवा जागरण का देशवासियों को यही संदेश है कि प्रत्येक नागरिक जो जहां पर भी है जैसे भी है भगवान रामचंद्र जी का स्वागत दीप, माला ,धूप, बत्ती जैसे भी हो करें ।
युवा जागरण के सदस्य गण मनोज बरनवाल अयोध्या गोंड गुलाब कुशवाहा संजय वर्मा रणधीर अरविंद बर्नवाल गुड्डू पटेल झल्लू सिंह रामानंद बरनवाल केशव प्रसाद मुन्ना लाइट रूपेश सैनी आदि ने कहा है कि राम जी का यह कार्य करने मे बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है।