इरफान अली लारी की रिपोर्ट
राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम के मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। रामलला के स्वागत के लिए मंदिर परिसर को फूलों के मनमोहक रंगों से सराबोर किया गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सजे-संवरे राम मंदिर की झलकियां दिखाई दे रही हैं, जो देखने में बेहद मनमोहक और आकर्षक लग रही हैं।
मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहरी परिसर तक हर तरफ के फूलों सजाया गया है। मंदिर के स्तंभों, छतों और दीवारों पर फूलों की कलात्मक आकृतियां बनाई गई हैं, जो वातावरण को दिव्य और पवित्र बना रही हैं।
22 जनवरी को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस ऐतिहासिक पल के लिए मंदिर को इतने शानदार तरीके से सजाया जा रहा है कि हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दे।
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता॥रामलला के स्वागत हेतु श्रीराम जन्मभूमि फूलों से सुसज्जित हो रही है। #Ayodhya | #RamMandir | #SabKeRam | #SakshiTanwar | #RamJanmbhoomiMandir | #PranPratishtha | #स्वागत_है_श्रीराम pic.twitter.com/NLH83TFklY
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 19, 2024
वीडियो में मंदिर का बाहरी हिस्सा और कुछ आंतरिक झलकियां दिखाई दे रही हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि यह दृश्य वाकई में अद्भुत है और रामलला के आगमन के लिए मंदिर को इतने हृदय से सजाना भक्तों की श्रद्धा का प्रमाण है।
निस्संदेह, अयोध्या राम मंदिर फूलों की सुगंध से महक रहा है और रामलला के स्वागत के लिए हर छोटी से छोटी तैयारी में भक्तों का अथाह प्रेम और समर्पण झलक रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."