Explore

Search
Close this search box.

Search

9 April 2025 7:18 am

10 हजार रुपए की रिश्वत लेकर लाइसेंस की दूसरी प्रति जारी करने वाले लिपिक आखिर शिकंजे में आ ही गया

80 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया: उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्‍टाचार रोधी संगठन (एसीओ) गोरखपुर इकाई की टीम ने देवरिया कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित शस्त्र लिपिक पटल पर कार्य करने वाले लिपिक राजेश कुमार को शस्त्र लाइसेंस की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने के एवज में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भ्रष्टाचार रोधी संगठन गोरखपुर की टीम के प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता दीनानाथ निवासी ग्राम महुई टोला पिपरहिया, थाना बरियारपुर, जनपद देवरिया ने कुछ दिनों पहले शिकायत की थी कि उसके पास शस्त्र लाइसेंस है, जिसकी द्वितीय प्रतिलिपि की उसे जरूरत है। प्रभारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बदले में संबंधित लिपिक राजेश कुमार प्रसाद द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है।

प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर शुक्रवार को टीम ने कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम के प्रभारी के अनुसार इस संबंध भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."