Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस ने नक्सलियों के हथियार बनाने वाले कारखाने को किया ध्वस्त…

12 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

कांकेर: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने गणतंत्र दिवस के पहले बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एरिया कांकेर, नारायणपुर और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के से सटे जिले में सुरक्षाबलों ने अभियान ‘सूर्य-शक्ति’ चलाया। जिसमें नक्सली शिविरों को ध्वस्त कर दिया और चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि माड़ और उत्तर बस्तर मंडल के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिस पर छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर और महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले से सटे क्षेत्र के उरचापाल, परैधी, पांगुर, टेकामेटा, मुसपर्से, कुकुर आदि गांवों के जंगल में 12 से 16 जनवरी के दौरान अभियान ‘सूर्य-शक्ति चलाया गया। इस अभियान में एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कई जगहों पर पुलिस की नक्सली के साथ मुठभेड़ हुई और सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा फेंके गए सामान को बरामद किया। 

इस अभियान के दौरान जंगल-पहाड़ियों पर नक्सलियों के लिए बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL) बनाने के कारखाने को ध्वस्त किया और कारखाने से ड्रिलिंग मशीन और पंचिंग मशीन आदि बरामद की गई। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बाईपाड ग्रेनेड लांचर, 14 बीजीएल शैल, दो एयर राइफल, दो मजल लोडिंग वैपन, 12 बोर की एक बंदूक, इंसास राइफल की तीन मैगजीन, एक टेलिस्कोप, दो जनरेटर और अन्य सामान बरामद किया।

उन्होंने बताया कि अभियान ‘सूर्य-शक्ति’ के दौरान 14 जनवरी को नारायणपुर जिले के टेकामेटा गांव की पहाड़ी के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। 

16 जनवरी को कांकेर जिले के तकिलकोट और बिनागुण्डा गांव के बीच पहाड़ी में मुठभेड़ हुई। जिस दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों आयतू राम नुरेटी (26), मनोज हिचामी (22), सुरेश नुरूटी (25) और बुधु राम पद्दा (25) को गिरफ्तार कर लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़