चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
अयोध्या में राम मंदिर के अंदर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, देश के लोगों में इसको लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
फिर चाहे वो कोई राजनेता हो, कलाकार हो, बड़ा शख्स हो या फिर बच्चा हो हर किसी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
आज से 4 दिन बाद अयोध्या में इस भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में समारोह से पहले सोशल मीडिया पर इसकी तैयारी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
With 4 days to go for the auspicious Shri Ram Mandir Pran Pratishtha, Ayodhya is all decked up to welcome Prabhu to his celestial palace and his crores of devotees.
Some mesmerizing glimpses from Ram Nagri Ayodhya 🙏🏼@ayodhyawale#RamMandirPranPratishta pic.twitter.com/pwY1PbT6mT
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 18, 2024
देखें राम नगरी की झलक
इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया है। पोस्ट होने के साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा।
https://twitter.com/eglobalnews23/status/1747849012470833618?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1747849012470833618%7Ctwgr%5E5c0614a55c79203390937d32a066f5033146a1d7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
इस वीडियो में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की एक झलक दिखाई दी है। वीडियो में राम नगरी को अयोध्या को रंगोली, चित्रकारी और मनमोहक राम की छवि वाली मूर्ति और सेंट आर्ट से सजा हुआ दिखाया गया है।
यकीनन आप भी यह वीडियो देखने के बाद अयोध्या जाने का मन बना लेंगे।
भक्तों ने कहा ‘जय श्री राम’
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सीएम हिमंत बिश्व शर्मा ने लिखा, ‘शुभ श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब बस 4 दिन बचे हैं, अयोध्या में प्रभु राम का दिव्य महल, उनके करोड़ों भक्तों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। राम नगरी अयोध्या की कुछ मनमोहक झलकियां…’ बस फिर क्या था।
https://twitter.com/PartikS14379200/status/1747848525185008068?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1747848525185008068%7Ctwgr%5E5c0614a55c79203390937d32a066f5033146a1d7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
राम नगरी अयोध्या की ऐसी झलक देखने के बाद सभी राम भक्तों ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स को ‘जय श्री राम’ के जयघोष से भर दिया। कुछ समय में इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."