Explore

Search

November 1, 2024 5:01 pm

राम भक्तों द्वारा ग्राम सभा साहोपार में घर- घर जाकर अक्षत व फोटो वितरण किया

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, भटनी। दिन रविवार को भटनी क्षेत्र के ग्राम सभा साहोपार महदेवा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर राम भक्तों ने अक्षत व फोटो चढाये उसके बाद श्रीराम लला की भब्य शोभा यात्रा निकाली गयी।

यह शोभा यात्रा अयोध्या धाम मे होने वाले मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य मे निकाली गयी। यह यात्रा ग्राम प्रधान विकास प्रताप शाही ने शोभायात्रा की जुलूस को भगवा झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह शोभायात्रा ग्राम सभा साहोपार महदेवा में प्रत्येक घर घर जाकर पुजीत अक्षत का वितरण हुआ।उसके बाद यह शोभायात्रा ग्राम सभा साहोपार भिसादेई, बलुआ टोला, नवका टोला, साहोपार खास में राम भक्तों ने घर घर जाकर अक्षत वितरण किया और लोगों से अपील भी किया की 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। उस दिन आप सभी लोग अपने घरों पर दीप जलाकर,मंदिरों में पुजा अर्चना करें। यह शोभायात्रा ग्राम सभा साहोपार में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस शोभायात्रा का ग्राम सभा की माताओं बहनों ने फुल वर्षा कर के जगह जगह स्वागत किया। वही इस शोभायात्रा में छोटे बच्चों ने भी अक्षत वितरण कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया एवं पुरे ग्राम सभा में जय श्री राम के नारों से गुज उठा। 

इस शोभायात्रा में उउपस्थित विधानसभा मिडिया प्रभारी अनुराग सिंह, युवा मोर्चा के जिला कार्यकर्णी सदस्य अनुप सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनुपम सिंह, शोसल मिडिया प्रभारी राकेश कुमार गोंड, बिजेपी नेता भरत सिंह, प्रतिक मिश्रा, विष्णुदत्त मिश्रा, हरिहर पासवान,दिलीप गुप्ता, आन्द कुस्वाहा, अंशु सिंह, अनमोल सिंह, शुसील सिंह,पन्नू सिंह, इत्यादि सैकड़ो रामभक्तों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."