किरण चौधरी की रिपोर्ट
कथित दिल्ली शराब घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार (4 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुबह-सुबह गिरफ्तार कर सकती है। इस बात की भविष्यवाणी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने की है। केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिश और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात एक्स पर लिखा कि खबर आ रही है कि ईडी आज सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है और गिरफ्तारी की संभावना है।
बता दें दिल्ली में हुए शराब घोटाले के आरोप में ED अब तक तीन बार मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेज चुकी है। CM केजरीवाल हर बार इस नोटिस का जवाब देते है लेकिन एक बार भी पेश नहीं हुए।
ED सीएम आवास पर छापेमारी करने जा रही- आतिशी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी ने सोशल साइट्स एक्स पर बुधवार देर रात पोस्ट करते हुए लिखा कि खबर आ रही है ईडी गुरुवार सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है और उनके गिरफ्तारी की संभावना है।
सीएम को गिरफ्तार करने वाली है ED- सौरभ
वहीं, दिल्ली कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर ईडी पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। वहीं आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापामारी कर सकती है।
ED ने तीसरी बार जारी किया था नोटिस
बता दें कि दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला केस में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरा नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले दो बार नोटिस मिलने पर भी वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसी क्रम को जारी रखते हुए अरविंद केजरीवाल अब तीसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।इससे पहले भी ED के भेजे गए 2 समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लिखित जवाब भेजकर सवाल खड़े किए थे। वह समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। पहले केजरीवाल को दो नवंबर और 21 दिसंबर 2023 को ED ने पेश होने के लिए समन भेजा था।
ED के पास और क्या विकल्प?
सीएम केजरीवाल के पेश ना होने पर अब ईडी के अधिकारी उनके आवास पर जाकर भाी पूछताछ कर सकते हैं। ठोस सबूत होने पर या सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है। ED के समन पर पेश ना होने पर जमानती वारंट, उसके बाद भी पेश ना होने पर गैर जमानती वारंट जारी होता है। उसके बाद भी पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी का प्रावधान है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."