Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देवरिया उर्फ शामपुर में किया गया

36 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देवरिया उर्फ शामपुर में केंद्र एवम प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बलबीर सिंह दादा ने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में बताया कि प्रमुख योजनाओं का लाभ वंचित व असंतृप्त लोगों तक पहुंचाना है, इसके लिए जन सामान्य को जागरूक करते हुए योजनाओं की जानकारी एकत्रित करने के साथ साथ योजनाओं से लाभान्वित करना है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ,पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जाएगा।

उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अनिल चौबे,अजय दूबे वत्स,रत्नेश मिश्र,अनिल ठाकुर,चंचल मिश्र,प्रभाकर मिश्र आदि मौजूद रहे।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़