इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने आज विकासखंड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत गुद्दीजोर एवं ग्राम पंचायत मुजहना लाला में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का निरीक्षण किया और शासन द्वारा निर्धारित 18 पैरामीटरों पर आंगनबाड़ी भवनों को संतृप्त करने के लिए संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को आवश्यक निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनने वाले हॉट कुक मील की स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि जनपद के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करके हॉट कुक मील बनाया जा रहा है। इस व्यवस्था में गेहूं और चावल कोटे से प्राप्त होंगे। साथ ही प्रति बच्चे ₹3.75 पैसे कन्वर्जन कास्ट के रूप में ग्राम प्रधान एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के संयुक्त खाते में भेजा जा चुका है, जिससे भोजन के लिए दाल तेल व अन्य सामग्रियां क्रय की जा रही हैं। इस व्यवस्था में बर्तन क्रय करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की निर्धारित की गई है।
ग्राम गुद्दीजाेर के प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बर्तन उपलब्ध करा दिए गए थे, जिसकी मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की। साथ ही मुजहनालाला के प्रधान को दो दिनों में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों पर भोजन बनाने वाले रसोईया के खाते में भी भोजन बनाने के पारिश्रमिक के रूप में प्रति बच्चे 50 पैसे की दर से धनराशि भेजने का प्राविधान है।
ग्राम पंचायत गुद्दीजोर के प्राथमिक विद्यालय में पूर्व से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र जो अभी तक अर्द्धनिर्मित था, के बारे में भी सीडीओ ने जानकारी ली। उन्होंने भवन का निर्माण एक माह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
सीडीओ ने गुद्दीजोर और मुजहनालाला के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों के निपुण लक्ष्य, टाइम टेबल, अध्यापकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दैरान जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय , विवेक मिश्र, जिला कार्यक्रम कार्यालय के डीसी सूर्य प्रकाश मणि आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."