Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 11:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पधारे स्थानीय विधायक, किया संवाद

15 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भटनी विकास खंड के ग्राम पंचायत रानी घाट एवं गोपालपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई एवं उन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे जिन लोगों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन को अवगत कराया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता कर रही मोदी एवं योगी सरकार। आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब परिवार को रूपए पांच लाख के सलाना स्वास्थ्य की गारंटी दे रही भाजपा सरकार। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को कम प्रीमियम पर अधिक लाभ देने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

भाजपा नेता डॉ शम्स परवेज ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के गरीबों को अब 2025 तक निशुल्क अन्न उपलब्ध कराने का निर्णय केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है।

बनकटा विकासखंड के ग्राम पंचायत भड़सर एवं कुरमौली में कार्यक्रम को संबोधित करते ब्लॉक प्रमुख बिंदा कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के माध्यम से सस्ते मूल्य पर गंभीर से गंभीर बीमारियों की दवा उपलब्ध कराने का कार्य सरकार कर रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी भाटपार रानी भईयन लाल पटेलग, कृषि वैज्ञानिक डॉ मान्धाता सिंह, डॉ कमलेश मीना, ग्राम प्रधान रानी घाट सर्वजीत यादव, ग्राम प्रधान गोपालपुर सुरेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष अनिल शाही, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, गुड्डू गोस्वामी, सुरेश तिवारी, संतोष पटेल, तारकेश्वर नाथ तिवारी,संजय सिंह सैथवार, प्रवीण कुमार राय, इन्दूभूषण कुशवाहा, हरिकेश कुशवाहा,अरूण पाण्डेय, पंकज शाही, संतोष साहनी, प्रेम नारायण गुप्ता, अरुण गुप्ता, विकास ठाकुर, अखिलेश राय सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़