आनंद शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके कई गुर्गे भले ही विभिन्न जेलों में बंद हो लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लॉरेंस गैंग के कुछ गुर्गे विदेशों में छिपे हैं जो गैंग से जुड़ने वाले नए गुर्गों के जरिए बड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूल रहे हैं। आए दिन व्यापारियों से वसूली के लिए धमकी भरे कॉल किए जाते हैं। कुछ व्यापारी डर के मारे चुपचाप रुपए दे देते हैं जबकि कुछ पुलिस की शरण लेते हैं। हाल ही में जयपुर के दो बड़े कारोबारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी गई है।
2 करोड़ रुपए दो वरना एनकाउंटर करा दूंगा
जयपुर के बजाज नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी नवीन शर्मा का हरमाड़ा क्षेत्र में प्रतिष्ठान है। शनिवार 23 दिसंबर को कारोबारी ने हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित कारोबारी के मुताबिक गुरुवार 21 दिसंबर की रात 10 बजे उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अपने आप को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 2 करोड़ रुपए की मांग की। कॉलर ने कहा कि अगर 2 करोड़ रुपए नहीं दिए तो उसका एनकाउंटर करा दिया जाएगा। डर के मारे कारोबारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है।
1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा हाल कर देंगे
जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में रहने वाले एक ज्वैलर के पास 19 दिसंबर को धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वह भरतपुर जेल से अरविंद बोल रहा है। उसने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। ज्वैलर को धमकी देते हुए कहा कि आज शाम तक 1 करोड़ रुपए का इंतजाम करें। रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी दी। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा के गुर्गों ने जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
डरें नहीं पुलिस को सूचना दें – दिनेश एमएन
हाल ही में गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रभारी आईपीएस दिनेश एमएन ने कारोबारियों से कहा कि किसी के भी पास धमकी भरा कॉल आए तो बदमाशों को रुपए देने के बजाय पुलिस को जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि लॉरेंस गैंग के कई गुर्गों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य गुर्गों को भी चिन्हित किया है जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है। दिनेश एमएन ने कारोबारियों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."