Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या से आए कलश पूजन और वितरण का कार्य हुआ स्म्पन्न

46 पाठकों ने अब तक पढा

रितू सूद की रिपोर्ट

चंडीगढ़।  सैक्टर 47डी के प्रांगण में अयोध्या से आए हुए कलश के पूजन के पश्चात धन्वंतरी नगर की अलग अलग वस्तियों के लिए हवन एवम पूजन के बाद श्रधालुओ को कलश दिए गए। हवन एवम पूजन में श्रधालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस कलश पूजन में मातृशक्ति की भागीदारी जबरदस्त रही। श्री राम मंदिर से सेक्टर 31, सेक्टर 32, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48,सेक्टर 49 और फैदां के लिए अलग अलग पूजित कलश दिए गए।

श्रद्धालुओ ने गाजे बाजे के साथ पूरी भक्ति पूर्वक अपने अपने कलश को लेकर सेक्टर के अलग अलग मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद स्थापित किए। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक जनवरी से लेकर 15तक चंडीगढ़ महानगर के सभी घरों में अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जायेगा।


धन्वंतरी नगर अभियान समिति के संयोजक मंडल के प्रमुख शिव कुमार, प्रभुनाथ शाही एवम श्रीमति ऋतु सूद ने सभी आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए अलग अलग बस्तियों के संयोजक मंडल से आग्रह किया कि आगे उन्हे अपने अपनी बस्ती के सभी घरों में संपर्क करना है। पूरे धन्वंतरी नगर को श्री राम मय करना है तथा 22जनवरी को अपने अपने घर, मोहल्ले एवम मंदिर को सजाना ,दीप जलाना और पूजन कार्यक्रम भी करना है।

मंदिर के प्रधान रविन्द्र सूद ने सभी नगरवासियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि ये सौभाग्य की बात है कि अयोध्या से आया हुआ पूजित कलश हमारे श्री राम मंदिर सेक्टर 47डी में स्थापित किया गया और यहां से हवन पूजन के बाद धन्वंतरी नगर की बाकी सभी बस्तियों को कलश दिए गए । उन्होंने ये भी बताया के 22जनवरी को मंदिर में भजन कीर्तन एवम लंगर की व्यवस्था रहेगी।  

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़