Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

नई राह खोल रहा सेवायोजन ; जनपद में आयोजित 24 रोजगार मेलो में 2,694 को मिल चुका है रोजगार

19 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाने में रोजगार मेला प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से कई युवा अपने सपने को पूरा कर रहे हैं।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवायोजन विभाग द्वारा 24 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 5,266 युवाओं ने प्रतिभाग किया और 2,694 अंतिम रूप से चयनित हुए। उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं रोजगार प्रदाताओं को रोजगार मेले के माध्यम से एक ही प्लेटफॉर्म पर बुलाया जाता है।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को सेवायोजन पोर्टल www. sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। नियोक्ता इस पोर्टल पर अपनी रिक्तियों को अपलोड करते हैं और जिन अभ्यर्थियों की प्रोफाइल नौकरी की मांग के अनुरूप होती है उन्हें सिस्टम जनरेटेड ई-मेल चला जाता है।

पोर्टल पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के युवा अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क होती है।

जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि जल्द ही ब्लॉक स्तर पर व्यापक पैमाने पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

एनएसडीसी के सहयोग से विदेश में रोजगार पाएंगे युवा

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के स्किल्ड युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने की योजना बनायी जा रही है। इसके लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉपोरेशन (एनएसडीसी) से भी बात की गई है। युवाओं को कौशल विकास के साथ-साथ विदेशी भाषा एवं संबंधित देश की संस्कृति एवं कानून का भी प्रारंभिक ज्ञान दिया जाएगा।

सेवामित्र पोर्टल से बढ़ेगा स्वरोजगार

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपदवासी सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवा मित्र पोर्टल पर स्वरोजगार की असीमित संभावना मौजूद है। यह ग्राहकों एवं सर्विस प्रोवाइडर के मध्य सेतु की तरह कार्य करता है।

इस पोर्टल के माध्यम से आमजन कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, आरओ रिपेयर मैकेनिक, एसी मैकेनिक, ड्राइवर, ब्यूटीशियन, सैलून, केटरिंग सर्विस, पैथोलॉजी, रसोइया, दाई जैसी रोज़मर्रा से जुड़ी 20 से अधिक सेवाओं को घर बैठे एक क्लिक में हासिल कर सकते हैं। यह ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में कार्य करता है। सेवाओं की प्राप्ति के लिए सेवा मित्र हेल्पलाइन नंबर 155330 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़