Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भारत विकास संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़

54 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. उपखंड की खेलनिया ग्राम पंचायत में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित भारत विकास संकल्प यात्रा कैम्प में लोगो का हुजूम दिखाई दिया.

कैम्प के प्रारंभ से ही चिकित्सा, कृषि, विद्युत विभाग , महिला बाल विकास के काउंटर पे बैठे कार्मिक आमजन को जानकारी देने में व्यस्त दिखाई दिए.

कैम्प के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री जननी सुरक्षा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना , उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने इन योजनाओं से मिले लाभ और इससे उनके जीवन में आए परिवर्तन के बारे में आमजन को बताया कैम्प में निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीना द्वारा बैंक के बैंक मित्रो को प्रधान मंत्री दुर्घटना सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना के कम नामांकन होने पर इन्हे बड़ाने के निर्देश देते हुए कहा की आपका दायित्व है कि हर खाता धारक को इन योजनाओं की जानकारी मुहैया हो, नही तो आप कैम्प में नही आए.

कैम्प में महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओ की गोद भराई और स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कैम्प नोडल प्रभारी तहसीलदार उनियारा कैलाश चंद मीना, विकास अधिकारी महेशचंद मीना, महिला बाल विकास अधिकारी गरिमा शर्मा, महिला पर्यवेक्षक चंद्रा जोशी,जलदाय विभाग अभियंता हरिकेश मीना, सुचना प्रोद्योगिकी विभाग के भागीरथ मीना,नरेंद्र बैरवा,ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बनवारी धाकड़,सरपंच नेमीचंद मीना द्वारा आमजन की समस्याओं को सुन उनके संबंधित कार्मिक को निराकरण के निर्देश दिए गए और कुछ का मौके पर ही निपटारा किया गया.

कैम्प का समापन कृषि विभाग से लाभान्वित किसानों को मृदा कार्ड , चोपर कटर, तारबंदी के स्वीकृति पत्र और उज्जवला योजना में लाभान्वित महिलाओ को गैस कनेक्शन देकर किया गया.कैम्प की संपूर्ण व्यवस्थाओं का सफल पर्यवेक्षण सहायक विकास अधिकारी मदन लाल वर्मा द्वारा किया गया.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़