इरफान अली लारी की रिपोर्ट
औरैया: यूपी के औरैया के दिबियापुर थाने में तैनात एक दारोगा ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का काम किया है। साल 2020 में बिधूना कोतवाली में तैनाती के समय दारोगा मुकेश कुमार के पास दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया। इसकी जांच मुकेश कुमार के पास थी। तभी पीड़ित महिला, विवेचक आरोपी दारोगा के संपर्क में आई। इसके बाद दारोगा मुकेश ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाया। महिला को बातों में फंसाया और उसके साथ कई बार जबरन रेप भी किया।
महिला ने समाज और परिवार की इज्जत के डर के कारण इस बात को छुपाया, लेकिन इस बात का फायदा दारोगा उठाता रहा। जब महिला ज्यादा पीड़ित हुई तब उसने अपने साथ हुई घटना को पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुनाई। साथ ही न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दारोगा को जेल भेज दिया।
महिला ने पुलिस को दी तहरीर
सीओ सिटी महेंद्र प्रताप ने बताया कि दारोगा के ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी दारोगा की 2020 मे नई तैनाती थी, तभी दारोगा मुकेश कुमार के पास दहेज उत्पीड़न के मामले की जांच आई थी।
पीड़ित महिला दारोगा के संपर्क में आई। दारोगा ने महिला को बहला-फुसला कर उसका शोषण किया। महिला ने तहरीर दिवियापुर पुलिस को देकर दारोगा पर रेप का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। संबंधित एसआई के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की गई है। साथ ही जेल भेज दिया गया।