चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
सिंगर हंसराज रघुवंशी के भजनों को लोग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में वह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर के सभी भजनों और गानों को लोग काफी पसंद करते हैं।
हंसराज रघुवंशी शिव भक्त हैं और ज्यादातर वह शिव भजनों के जरिए अपनी जादुई आवाज से भक्तों को भक्तिमय किया है। हिमाचल के रहने वाले हंसराज रघुवंशी में अयोध्या 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक भगवान श्रीराम का भजन यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये भजन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
अब जैसे-जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय पास आ रहा है, वैसे-वैसे भक्तों उत्साहिता भी बढ़ती जा रही है। अयोध्या की सड़को पर एक बार फिर से भीड़ बढ़ने लगी है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा है और उससे पहले राम भजनों का दौर शुरू हो गया है। हंसराज रघुवंशी ने अपनी मखमली आवाज में एक भजन गाया है, जिसके बोल लोग खूब गुनगुना रहे हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VAtI5912c8w[/embedyt]
5 दिन पहले रिलीज हुआ है भजन
सिंगर हंसराज रघुवंशी ने 5 दिन पहले एक गाना गाया है, जिसके बोल हैं ‘अयोध्या आए मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम’। ये गाना पिछले 5 दिनों से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को आवाज दी हंसराज रघुवंशी ने और गाने को बोल लिखे हैं रवि चोपड़ा ने। इस गाने की रचना राजस्थान लोक संगीत से प्रेरित होकर किया गया है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं पसंद
इन गाने पर खबर लिखे जाने तक 3,597,594 व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉट्स पर इस भजन के बोल पर फैंस खूब शॉट्स और रील्स बना रहे हैं।
2019 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें कि हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक, संगीतकार और लेखक हैं जो अपने भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें साल 2019 में प्रसिद्धि तब मिली जब उनका गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय हो गया। उन्होंने सनी देओल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."