इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पी.एम. एफ. एम.ई.) की समीक्षा बैठक में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य उद्योग मेले का आयोजन जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह की अध्यक्षता में आज राजकीय पौधशाला भुजौली, देवरिया में किया गया।
मेले में 40 उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अशोक कुमार यादव, डी०आर०पी० द्वारा खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित उद्योग लगाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने व विभाग द्वारा देय बैंक लिंक्ड अनुदान की जानकारी दी गयी।
योजना प्रभारी सीताराम यादव द्वारा बताया गया कि योजनान्तर्गत उद्योग लगाने हेतु लोन दिलाया जायेगा, जिसपर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये तक अनुदान देय होगा। जिला उद्यान अधिकारी ने कृषकों को बताया कि कृषि उत्पाद से यदि बाजार में उचित मूल्य नही मिल रहा हैं तो उद्योग लगाकर उसे प्रसंस्कृत करके बेचने पर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। योजना का लाभ अधिक से अधिक कृषक रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
मेले में 03 उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने हेतु पंजीकरण कराया गया तथा उन्हें प्रस्ताव तैयार कर फाईल बैंक भेजने व अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।