Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 4:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकार से रेप केस में फरार, 10 हजार का इनाम…और अब विधानसभा में विपक्ष का उपनेता हैं…

39 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम की रिपोर्ट

इस चर्चित कहानी के 2 ही प्रमुख पात्र हैं, पहले हेमंत कटारे जो मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में विपक्ष का उपनेता बनाया है। कहानी की दूसरी प्रमुख पात्र 21 वर्षीय प्रिंशु सिंह पत्रकार थी। भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली टॉपर प्रिंशु कोई खास खूबसूरत नहीं थी, लेकिन 21 की उम्र में ऐसी दिखती थी कि एक बार देखने वाला उसे दोबारा जरूर देखता था और उस से प्रभावित भी होता था। प्रिंशु की इच्छा रातोंरात पत्रकारिता में छा जाने की थी।

हालांकि वह मास्टर्स के फाइनल ईयर में थी। नौकरी करने का उसका कोई इरादा नहीं था। इसी बीच 13 जनवरी 2018 को सोशल मीडिया पर प्रिंशु का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया। इस वीडियो में वह अटेर के विधायक हेमंत कटारे पर पूरी गंभीरता और आत्मविश्वास से देह शोषण का आरोप लगाती नजर आई।

एक के बाद एक आए वीडियो से बढ़ गया था सस्पेंस

सब से पहले वायरल हुए वीडियो में प्रिंशु ने बताया कि वह 6 महीनों से हेमंत के साथ रिलेशनशिप में थी और उन के बीच अंतरंग संबंध थे। कुछ दिनों से हेमंत उसे न केवल इग्नोर करने लगा था बल्कि धमकी भी देने लगा था। बात में दम लाने के लिए प्रिंशु ने इस बात का दावा भी किया कि उस की और हेमंत की अंतरंगता के सारे प्रमाण चैट और फोटोग्राफ्स की शक्ल में उस के पास हैं। वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र था। वह सिंधिया से मदद की उम्मीद भी जता रही है।

वीडियो वायरल हुआ तो न केवल भोपाल बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में बवंडर मच गया। चूंकि शोषण और धमकी के आरोप पत्रकारिता की एक छात्रा एक विधायक पर लगा रही थी, इसलिए इस में सभी ने चटखारे भी लिए और दिलचस्पी भी ली। वीडियो को देख कर लोग किसी निष्कर्ष पर पहुंचते, इससे पहले ही प्रिंशु का दूसरा वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

इस वीडियो में वह खुद पहले वीडियो में कही गई सारी बातों से मुकरती नजर आई। इस वीडियो में वह हेमंत से माफी मांगती नजर आई कि पहला वीडियो उसने यूं ही मजाक में बना कर वायरल कर दिया था। उस का मकसद हेमंत को स्ट्रेस देने का था।

जिस समय यह वीडियो आया, उस समय प्रिंशु जेल में थी और पुलिस उस का मोबाइल जब्त कर चुकी थी। दरअसल, पहला वीडियो वायरल होने के बाद ही हेमंत ने खुद का बनाया एक वीडियो वायरल किया था, जिस में उन्होंने प्रिंशु द्वारा उन्हें ब्लैकमेल करने की बात कही गई थी। हेमंत का यह भी कहना था कि संभवतः इस काम को कोई गिरोह अंजाम दे रहा है।

हेमंत ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

हेमंत ने नया खुलासा यह कह कर किया कि उन से 2 करोड़ रुपए एक दलाल विक्रमजीत सिंह के जरिए मांगे गए थे। बाद में उन्होंने यह स्वीकारा कि वह प्रिंशु को जानते हैं और रिपोर्टिंग के सिलसिले में वह कई बार उन से मिल चुकी है।

मास्टरमाइंड निकला विक्रमजीत

इस पूरी कहानी का मास्टरमाइंड विक्रमजीत था। उसने प्रिंशु को पैसे कमाने का रास्ता सुझाया तो शुरू में हिचकते हुए वह हेमंत को ब्लैकमेल करने को तैयार हो गई। इधर वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी रहा। 27 जनवरी को प्रिंशु की मां भोपाल आईं और उन्होंने भी वीडियो के जरिए कुछ बातें कहीं। यह वीडियो खुद हेमंत कटारे ने भी शेयर किया। बकौल प्रिंशु की मां प्रिंशु ने उन्हें बताया है कि विक्रमजीत सिंह दुष्ट किस्म का इंसान है और वही प्रिंशु की जिंदगी को बरबाद कर रहा है।

विक्रमजीत सिंह ने प्रिंशु को भरोसा दिलाया था कि एक बार अड़ी डालने की देर है कि हेमंत सिंधिया के कहने पर घुटनों के बल आ कर सौदेबाजी करेगा। यह विक्रमजीत सिंह की गलतफहमी साबित हुई कि हेमंत अपनी साख बचाने के लिए पैसे देने को तैयार हो जाएगा। हुआ इस का उलटा, हेमंत ने समझदारी दिखाते हुए खुद पुलिस में जा कर रिपोर्ट दर्ज करा दी तो दोनों को लेने के देने पड़ गए। प्रिंशु जेल चली गई और डर का मारे विक्रमजीत सिंह अंडरग्राउंड हो गया।

एक तरह से कहानी खत्म होने को थी। हफ्ते भर जेल में रहने के बाद प्रिंशु को शायद समझ आ गया था कि वह अपने ही बिछाए जाल में फंस गई है, जबकि गुनाह हेमंत का भी बराबरी का है। जेल से ही प्रिंशु ने अपनी जमानत की अरजी दी और हेमंत को बलात्कारी और अपराधी बताते हुए उस के खिलाफ काररवाई करने की मांग करती रही। उस की मांगें रंग लाई और क्राइम ब्रांच ने उस की शिकायत पर हेमंत के खिलाफ बलात्कार और अपहरण के मामला दर्ज कर लिया।

फिर एक बार आया कहानी में मोड

6 फरवरी को जमानत पर बाहर आते ही प्रिंशु ने हेमंत कटारे के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया था। उसने मीडिया में बताया कि हेमंत ने उस का बलात्कार किया था, जिस के सबूत वह अदालत में पेश करेगी। दूसरी ओर विक्रमजीत सिंह रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा था। इस से सूबे की राजनीति गरमा गई और हेमंत की गिरफ्तारी की मांग भी जोर पकड़ने लगी। विवाद बढ़ता देख आला पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया।

गिरफ्तारी की आशंका से हेमंत फरार हो गए। पुलिस उन्हें भोपाल से दिल्ली तक ढूंढती रही, पर पुलिस के हाथ उस के गनमैन ही लगे। हेमंत जब लाख ढूंढे नहीं मिले तो उन्हें फरार घोषित करते हुए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया और उन की जायदाद का हिसाबकिताब भी एसआईटी लगाने लगी थी। हेमंत की फरारी ने उसे शक के दायरे में ला कर खड़ा कर दिया। अगर वह बेगुनाह था तो फरार क्यों हुआ, यह सवाल अब हर कोई पूछ रहा था।

स्क्रीनशॉट से खुली थी पोल

हेमंत और प्रिंशु की जो चैटिंग उजागर हुई, उस से साफसाफ लग रहा है कि इन दोनों के बीच अफेयर था। आंशिक रूप से गुप्त बातों के साथ-साथ दोनों में सोशल मीडिया पर चुंबनों का आदान प्रदान भी होता था। संभावना इस बात की ज्यादा है कि शादियां तय हो जाने के बाद प्रिंशु और हेमंत दोनों ही घबरा उठे थे कि अगर राज खुल गया तो क्या होगा। दोनों के पास प्रेम प्रसंग और अंतरंग क्षणों के औडियो वीडियो और चैटिंग मौजूद थी। फिर वही हुआ जो ऐसे मामलों में होता है।

प्यार में सौदेबाजी का था मामला

सौदेबाजी हुई तो किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाई। फिर बखेड़ा खड़ा हो गया। प्यार नाम का जज्बा अगर दोनों के बीच कहीं था तो वह चिथड़े-चिथड़े हो कर एक कहानी की शक्ल में सामने आया कि दोनों एकदूसरे को फांस रहे थे, लेकिन एकदूसरे से मुक्त नहीं हो पाए। कहानी की दूसरी पात्र प्रिंशु सिंह ने बाद में व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या कर ली और हेमंत कटारे 2023 के विधानसभा चुनावों में जीतकर विधानसभा में विपक्ष की ओर से उपनेता के तौर पर बैंठेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़