Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 1:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ में डॉ.चिन्मय पांड्या का हुआ आगमन

49 पाठकों ने अब तक पढा

तुषार प्रताप सिंह की रिपोर्ट

सीतापुर, तंबौर। 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ गायत्री चेतना केन्द्र स्थान सिद्ध बाबा बिसवां खुर्द तंबौर सीतापुर (उ.प्र.) के आयोजन में 17 दिसंबर की शाम 6 बजे देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखण्ड के प्रतिकुलपति युवाओं के प्रेरणा श्रोत डॉ.चिन्मय पांड्या का शुभ आगमन हुआ।

पांड्या ने गायत्री चेतना केन्द्र स्थान सिद्ध बाबा बिसवां खुर्द का व सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा का लोकार्पण किया।

ग्राम बिसवां खुर्द का प्राचीन एवम पौराणिक स्थान सिद्ध बाबा की पूजा अर्चना की निर्माणधीन गायत्री मंदिर का मंत्रोचार द्वारा पूजन किया एवम यज्ञशाला का पूजन किया फिर युवा सम्मेलन/ नारीसम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लिया। तत्पश्चात प्रवचन मंच से युवाओं को अपने श्रीमुख से प्रेरणा भरे विचारो से संबोधित किया। 

पांड्या ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं। राष्ट्र की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। युवा अपनी शक्ति को पहचाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

पांड्या के विचारों से युवाओं के मन मे युवा शक्ति का संचार हुआ व युवाओं को प्रेरणा मिली साथ ही साथ संध्या दीपमहायज्ञ में भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा,सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी का भी आगमन हुआ साथ ही साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व बेहटा ब्लॉक प्रमुख नीरज वर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुपम वर्मा,पवन वर्मा(रामू), जयकुमार वर्मा, रामजीवन जायसवाल, सलिल श्रीवास्तव, जिला समन्यवक रामनरेश चौधरी, डॉ.गंगासागर सिंह, ओमनारायण सिंह, संजय रस्तोगी समेत लगभग 10 हजार से भी अधिक श्रद्धालु लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच समेत दर्जनों जनपदों के गायत्री परिवार के श्रद्धालु व छेत्रवासीयो, ग्रामवासीयो ने शामिल होकर श्रद्धालुओ ने प्रवचन/प्रज्ञा पुराण की कथा सुनकर अभीभूत हुए।

कार्यक्रम मीडिया प्रभारी एस.पी.सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह हवन पूजन,दोपहर में संस्कार,शाम को प्रज्ञा पुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है।प्रति दिन माता भगवती देवी भोजनालय में 4 से 5 हजार श्रद्धालु भोजन प्रसाद को भी ग्रहण किए।

18 दिसंबर को 14 आदर्श सामूहिक विवाह का भी आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा कार्यक्रम में किया गया सभी जोड़ो के परिजनों के जलपान/भोजन प्रसाद की व्यवस्था कार्यक्रम आयोजको के द्वारा की गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़