Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 5:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय निशुल्क वेद प्राच्या विद्या एवं संत सम्मेलन का आयोजन

50 पाठकों ने अब तक पढा

सुमन वाजपेयी की रिपोर्ट

सहारनपुर(उत्तर प्रदेश) । आचार्य महा मंडलेश्वर पूजनीय संत श्री कमल किशोर जी महाराज दिव्या शक्ति अखाडा ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा स्वामी श्री राजन स्वामी जी के साथ मिल कर तीन दिवसीय निशुल्क वेद प्राच्या विद्या एवं संत सम्मेलन का आयोजन 15 ,16 ,17 दिसंबर 2023 को श्री प्राणनाथ ज्ञानपीठ ट्रस्ट नकुड़ रोड ,सरसावा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में करवाया गया।

इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में पूरे भारत से 200 से ज्यादा ज्योतिषी , आयुर्वेदिक डॉक्टर ,समाज सेवक ,संत समाज से संत महा पुरुष ,महा मंडलेश्वर ,धार्मिक ,धर्म ,ज्योतिष , आयुर्वेद ,ज्ञान चर्चा ,महा संत सम्मेलन में शामिल हुए।

इस में धर्म, सामाजिक ,राजनितिक, ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य सेवाएं देने के लिए पंजाब के लुधियाना जिले शहर के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व प्रसिद्ध समाज सेवक इंदरप्रीत सिंह खुराना को “राष्ट्र धर्म प्रहरी सम्मान” दे कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान में अंगवस्त्र ,ज्योतिष की किताबों का खास पुरस्कार , सर्टिफिकेट ,फूल माला ,और बहुत से उपहार दे कर सम्मानित किया गया। गौर तलब है की इस वक़्त खुराना जी श्री बाला जी सेना (भारत) बरेली उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार , केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार ,पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के राष्ट्रीय सलाहकार , नक्षत्रा 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोजिकल साइंस चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सलाहकार ,वयोम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल सलाहकार के तोर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस धार्मिक महा संत सम्मेलन में अनंत विभूषित महंत श्री रविन्दरपुरी जी महाराज तथा बाबा निरंजन नाथ जी अवधूत जी मुख्या मेहमान के तोर पर सब विद्वानों को आशीर्वाद व् सम्मान देने के लिए इस धार्मिक आयोजन में खास तोर पर शामिल हुए।

इस अवसर पर खुराना जी के साथ उनके सभी साथियों को भी सम्मानित किया गया। जिस में आचार्य जगदीश वेदी कोटा राजस्थान,राजीव बंसल जीरकपुर,मनोज गुप्ता दिल्ली, एडवोकेट ऋतू सूद जी चंडीगढ़, प्रसिद्ध समाज सेवक व भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर यशोधा कोश्यारी जी चंडीगढ़ , कोमल आसरा दिल्ली , अर्चना कपूर पंचकूला हरियाणा ,आचार्य महेश जैन दिल्ली , एडवोकेट सुनील त्रिपाठी राजस्थान, करनैल सिंह कँवल पटिआला ,नलिन कुमार जोशी जी मुम्बई सबको विशेष तोर पर सम्मानित किया गया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़