इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गोरखपुर। जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां बेलीपार इलाके के एक गांव में शनिवार को 45 वर्षीय महिला ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर को उनकी छोटी बेटी अपने दोस्त के साथ घर छोड़कर चली गई थी।इसके बाद से ही वह सदमे में थीं। शनिवार को उन्होंने बड़ी बेटी को कसम देकर कॉलेज भेजा और उसके लौटने से पहले आत्मघाती कदम उठा लिया।
महिला के पिता ने भी सवाल जवाब किया
आत्महत्या से पहले महिला ने अपने पिता से बात की थी। उन्होंने भी बेटी द्वारा उठाए गए कदम को लेकर सवाल-जवाब किया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पति की भी हो चुकी है मौत, छोटी बेटी एक युवक के साथ लापता
जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की बीते 22 फरवरी को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद वह गांव में परिवार से अलग बच्चों के साथ दूसरे मकान में रहती थीं। पति की मौत के बाद से ही वह परेशान थीं कि इसी बीच 12 दिसंबर को छोटी बेटी दूसरे गांव के रहने वाले युवक के साथ घर से लापता हो गई।यह बात गांव में फैलने के बाद से महिला सदमे में रहने लगी थीं। बड़ी बेटी ने मां की हालत देखकर कॉलेज जाना छोड़ दिया और छोटे भाई के साथ घर पर ही रहती थी। शनिवार की सुबह महिला के पिता का फोन आया और उनसे काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद महिला ने बड़ी बेटी को अपनी कसम देते हुए जबरन कॉलेज भेज दिया।
कालेज से बड़ी बेटी घर लौटी, फंदे से लटक रही थी मां
बड़ी बेटी के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे के करीब वह घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने चाचा को फोन किया। चाचा दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो महिला फंदे से लटक रहीं थीं, लेकिन उनकी सांसें चल रही थीं। ऑटो से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजन दाह संस्कार की तैयारी में थे, तभी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।