इरफान अली लारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार बच्चों की मां से उसके घर में मिलने पहुंचे एक युवक का उसने प्राइवेट पार्ट काट दिया। खून से लथपत युवक को पहले सीएचसी, उसके बाद जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहां युवक का इलाज चल रहा है। इस मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
महिला ने घर पर बुलाया और काट दिया प्राइवेट पार्ट
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात वह गांव की ही एक महिला, जिससे पहले से उसकी जान पहचान थी, उसके बुलाने पर गया था। घर में पहुंचते ही महिला ने चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। उसकी इस हरकत के बाद वह जान बचाकर किसी तरह घर से बाहर भागा।
मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर
शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन युवक को खड्डा क्षेत्र की तुर्कहां सीएचसी पर ले गए, लेकिन तब तक खून अधिक गिर जाने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।खड्डा थाने के एसएचओ नीरज राय ने बताया कि अपने सूत्रों से इस घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।