आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। राजस्थान पुलिस ने राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो यहां एयर होस्टेस का कोर्स कर रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोटा की रहने वाली पूजा और उनके पति ने शूटर नितिन फौजी के लिए जयपुर में रहने की व्यवस्था की थी। उसे हथियार भी उपलब्ध कराए थे। कुछ लोगों से उसका परिचय भी कराया गया था। सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्या कांड में शामिल लेडी डॉन पूजा सैनी के माता पिता ने उसके अपराध में लिप्त होने बारे में अनभिज्ञता जताई है।
उपखंड के अलीगढ़ रामपुरा के बावड़ी पाड़ा में रह रहे पूजा सैनी के पिता ने रोते हुए कानून से उसे उसके अपराधिक कृत्य के लिए कठोर सजा देने की अपील की है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oszmVyZDPIQ[/embedyt]
उनके अनुसार वो पूछने पर जयपुर में जॉब करना बताती थी। माता सोनू देवी ने कहा की मेरे पति दो तीन माह से बीमार चल रहे हैं। ना तो हमें यह पता था कि उसने शादी कर ली, न ही उसके अपराधियों से संबंध के बारे मे खबर थी। पहले वो एयरपोर्ट पर काम करना बताती थी और बाद में कहीं दूसरी जगह काम करने लगी थी। कहा यह हमे कुछ पता नहीं था हमे तो समाचार देख कर पता चला है। वो दो तीन महीने से संपर्क में भी नही थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."