Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

धरती को सांस लेते हुए देखा है आपने… .!! देखिए ये वीडियो ?हिल जाएंगे आप

13 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

हम जिस धरती पर रहते हैं, उसे मां की तरह मानते हैं। धरती से हमें इतना सब कुछ जीने के लिए मिलता है, ऐसे में कुछ सभ्यताओं में इसकी पूजा मां के रूप में की जाती है। उसे सजीव माना जाता है ताकि हम उसे सम्मान दे सकें। 

हालांकि हमारे खूबसूरत हरे-भरे ग्रह के सांस लेने की कल्पना आप कर सकते हैं? नहीं ना, तो चलिए आज आपको एक वीडियो दिखाते हैं, जिसके बाद आप खुद ही इसका फैसला कीजिए कि धरती भी सांस ले सकती है या नहीं। 

आपको ये फैक्ट पता होगा कि धरती अपनी धुरी पर घूमती है, वो अपनी कक्षा में चलकर सूर्य का चक्कर लगाती रहती है लेकिन क्या धरती सांस ले सकती है? सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे Wonder of Science नाम के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है। 

सांस लेती दिखी धरती

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हरे-भरे मैदान में तमाम पेड़ लगे हुए हैं। इसी बीच आप आश्चर्यचकित तब रह जाते हैं कि जब अचानक धरती हिचकोले खाने लगती है, ठीक उसी तरह जैसे हम सांस लेते हैं और हमारी छाती सांस भरने के साथ फूलती और सिकुड़ती है। इस वीडियो को Jean Arthur Tremblay ने शूट किया गया है और इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है – ‘ऐसा लग रहा है, मानो धरती सांस ले रही है।’

वाकई सांस लेती है पृथ्वी?

दरअसल इस वीडियो में धरती फूलती और सिकुड़ती हुई इसलिए दिख रही है क्योंकि तेज़ हवाएं चल रही हैं और धरती पानी के साथ सैचुरेट हो रही है। ये पेड़ों के उखड़ने से पहले की प्रक्रिया है, जो उन्हें झकझोर रही है। पेड़ों की जड़ें मिट्टी के साथ खिंचती हैं और धरती सांस लेती हुई दिखती है।

वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा कुदरत वाकई आश्चर्यजनक है। एक यूज़र ने कहा ये बिल्कुल दिल के जैसा है और धरती सजीव लग रही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़