इरफान अली लारी की प्रस्तुति
एक ऐसा प्रोफेशन जिसका भविष्य बहुत अच्छा हो। इन सबका आसान हल है “सेफ़्टी प्रोफ़ेशन”।
ये एक ऐसा प्रोफ़ेशन है जिसने इज़्ज़त , पैसा , पावर के साथ साथ तरक़्क़ी करने के चैन्सेज़ भी बहुत हैं। इस प्रोफ़ेशन से जुड़े लोगों को सेफ़्टी ऑफ़िसर, सेफ़्टी इंजीनियर कहते हैं। सेफ़्टी ऑफ़िसर का काम सिर्फ़ इतना सा होता है कि उसे अपनी कम्पनी और कम्पनी में काम करने वाले workers को काम करते वक़्त ख़तरों से बचने के लिए ट्रेनिंग देना व सुरक्षित कार्य करने के लिए जागरूक करना होता है। भारतवर्ष एवं विदेशों में सभी तरह की companies चाहे वो construction, industrial , oil & gas या कैसी भी कम्पनी हो उस कम्पनी में एक सेफ़्टी ऑफ़िसर या सेफ़्टी ऑफ़िसर की team होती है । जिनकी शुरुआती सैलरी ₹15-20000/- से ले कर कई लाख तक होती है । India में भी अब सेफ़्टी प्रोफ़ेशन का दौर तेज़ी से बढ़ रहा है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NzhjOn0u5Sw[/embedyt]
आजकल लोग 4-5 सालों में 4-5 लाख रुपय लगा कर कोर्स करते हैं फिर भी उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिलती ।
इस profession में आपका पैसा भी कम लगता है और वक़्त भी l आपको बहुत उच्च शिक्षा की भी ज़रूरत नहीं है l आप किसी भी subject से ग्रैजूएट हों , 12वीं पास हों , पोस्ट ग्रैजूएट हों , MBA हो या इंजीनियर । आप सेफ़्टी कोर्स करके सेफ़्टी प्रोफ़ेशन मे आ सकते हैं, और सेफ़्टी ऑफ़िसर या सेफ़्टी इंजीनियर बन सकते हैं। और बहुत जल्दी तरक़्क़ी कर आकाश छू सकते हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NzhjOn0u5Sw[/embedyt]
कम समय में अच्छी जॉब पाने के लिए आपको सेफ़्टी प्रोफ़ेशन आना चाहिए।
भटनी: अब सेफ्टी ऑफिसर, सेफ्टी इंजीनियर बने, इंटरमीडिएट और स्नातक के बाद जॉइन करें।
हम देते हैं
?# कम फीस मे सबसे बेहतर शिक्षा
?# जॉब प्लेसमेंट
?# बेहतर सर्टिफिकेशन
NIFS फायर एंड सेफ्टी
कालेजगोरखपुर और कुशीनगर, उत्तर प्रदेश मे अग्नि और सुरक्षा पर विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इस पाठ्यक्रम ने रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा किए हैं, ताकि मौका न छूटे, इसलिए जल्द पंजीकरण कराएं और बेहतर भविष्य की नींव रखें। अगले बैच के लिए प्रवेश जारी है।
फायर एंड सेफ्टी कोर्स के एडमिशन प्रारम्भ। सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारम्भ। भारत में 100% प्लेसमेंट की गारंटी। कॉल या व्हाट्सएप: 9889922888,
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."