जोगेंदर सिंह की रिपोर्ट
पानीपत: हरियाणा पुलिस ने पानीपत जिले से नशा तस्कर मां-बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद की है। मां-बेटा इस अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाए थे। दोनों ट्रेन से पानीपत पहुंचे थे और यहां इस अफीम को सप्लाई करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मां-बेटे से पकड़ी गई अफीम की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर संजय चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की झारखंड निवासी एक महिला व युवक रेवले स्टेशन से पैदल पैदल जीटी रोड की तरफ आएंगे। जिनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है। टीम ने महिला मुख्य सिपाही रेनू व एसपीओ मधु को साथ लेकर रेलवे रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से एक महिला व युवक हाथ में बदामी रंग का बैग पकड़े पैदल आते दिखाई दिए।
पकड़ी गई अफीम की कीमत 2 लाख
पुलिस टीम ने दोनों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान मोनिका पत्नी सुखराम व गोमेश्री पुत्र सुखराम निवासी डुडुर डीह सिरूम खूंटी झारखंड के रूप में बताई। साथ ही बताया वह मां-बेटा हैं।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तहसीलदार पानीपत वीरेंद्र कुमार और राहगिरों की मौजूदगी में दोनों के बैग की तलाशी ली। पुलिस को इस बैग में कपड़ों के बीच में सफेद रंग की पोलोथिन से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 20 ग्राम पाया गया। बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख रुपये कीमत है।
शार्टकट तरीके से पैसे कमाना चाहते थे दोनों
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला नशा तस्कर ने बताया कि वह शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए बेटे के साथ अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाई थी। अफीम को पानीपत व आस पास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए दोनों झारखंड से ट्रेन में सवार होकर पानीपत आए थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश किया जहां से गोमेश्री को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व मोनिका को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."