Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

13 साल की घरेलू नौकरानी से बेरहमी की हदें पार ; कुत्ते से कटवाती थी मां, बेटे करते थे बैड टच, पूरी कहानी आपको सन्न कर देगी

47 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-57 एरिया के एक मकान में 13 साल की नाबालिग मेड को बंधक बनाकर कुत्ते से कटवाया जाता था। मकान मालिक उसे लोहे की रॉड व हथौड़े से मारती थी जबकि उसके दो बेटे नाबालिग के कपड़े उतरवाकर न्यूड वीडियो बनाते और बैड टच करते थे। 48 घंटे में सिर्फ एक बार खाना दिया जाता और मुंह पर टेप लगाकर रखी जाती थी ताकि वो शोर करे तो बाहर आवाज न आए। उसके हाथों पर तेजाब डाल देते थे। उसे धमकी दी जाती कि अगर किसी को बताया तो तेरे परिवार को मारकर तुझसे वेश्यावृत्ति कराएंगे। 

मेड की मां जिस मकान में बतौर मेड काम करती है, उन मकान मालिक को अपने साथ ले गई और शनिवार को बच्ची को मुक्त कराकर शिकायत पुलिस को दी। 

महिला थाना ईस्ट में जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस को ये शिकायत 13 साल की मेड की मां ने दी है। महिला ने कहा कि वो 45 साल की है वे मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। परिवार अब गुरुग्राम में किराये पर रहता है। 

महिला सेक्टर-57 एरिया की एक सोसायटी के फ्लैट में बतौर मेड काम करती है। पास के एरिया में गाड़ियों की सफाई करने वाले व्यक्ति की मदद से अपनी 13 साल की बेटी को 27 जून 2023 को सेक्टर-57 निवासी महिला शशि शर्मा के घर बतौर मेड काम पर लगवाया। 9 हजार रुपये वेतन तय हुआ और उनके घर पर ही रहना था।

ऐसे कराया बेटी को मुक्त

महिला का कहना है कि करीब 1 महीने तक तो सब ठीक रहा लेकिन फिर बेटी से मिलने नहीं देते थे। 2 महीने तक वेतन समय पर दिया और फिर बेटी के काम का वेतन भी उन्हें नहीं दिया। महिला कई बार बेटी से मिलने गई लेकिन न तो मिलने दिया गया और न ही कॉल पर ही बात कराई। महिला जिस मकान में बतौर मेड काम करती है उसके मालिक-मालकिन को इस बारे में बताया और शनिवार को उन्हें साथ लेकर शशि शर्मा के घर जाकर 13 साल की नाबालिग को मुक्त कराया गया।

हाथों पर डाल देते थे तेजाब

नाबालिग मेड ने मां व परिचितों को बताया कि उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था। उसे कुत्ते से कटवाया जाता था। दो दिन में एक बार खाना दिया जाता था। मकान मालकिन के दो बेटे उसके कपड़े उतारकर वीडियो बनाते और बैड टच करते। पीटते समय मुंह पर टेप लगा दी जाती थी ताकि वो दर्द में चिल्लाए तो भी बाहर आवाज न जाए। फर्श पर सुलाया जाता था। लोहे की रॉड व हथौड़े से पीटा जाता था। उसके हाथों पर तेजाब डाल देते थे। उसे धमकी दी जाती कि अगर किसी को बताया तो तेरे परिवार को मारकर तुझसे वेश्यावृत्ति कराएंगे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामला पुलिस तक पहुंचा तो शनिवार शाम महिला थाना ईस्ट में आरोपी मकान मालकिन शशि शर्मा व उसके दो बेटों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बंधक बनाने, मारपीट करने, कुत्ते से कटवाने, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। महिला थाना पुलिस अब मामले में कार्रवाई कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़