इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। बनकटा विकासखंड के ग्राम परसौनी रघुनाथ एवं परसौनी आनंदघन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई एवं उन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे जिन लोगों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन को अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का कार्यक्रम भी संपन्न किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता कर रही है और उनके हित में रोज नए-नए योजनाएं बना रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को कम प्रीमियम पर अधिक लाभ देने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
ब्लॉक प्रमुख बिंदा कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के गरीबों को अगले 5 वर्ष तक निशुल्क अन्न उपलब्ध कराने का निर्णय केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से देश के गरीबों को ₹ पांच लाख सालाना का निशुल्क इलाज करने की व्यवस्था केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी बनकटा परशुराम राम, ग्राम प्रधान आनंद सिंह, राजकुमार कुशवाहा, कुलदीप सिंह, अनुपमा यादव, कलावती देवी, कमलेश गुप्ता, राजेश सिंह, रामनरेश गोंड, राम प्रसाद, धीरज गुप्ता सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।