Explore

Search
Close this search box.

Search

23 January 2025 2:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधायकों को विधानसभा में मोबाइल ले जाने की पाबंदी पर खूब भड़के अखिलेश, सपाईयों ने पढिए क्या-क्या कहा?

42 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। पत्रकारों से वार्ता में अखिलेश ने कहा कि जातीय जनगणना के बगैर सामाजिक न्‍याय नहीं हो सकता है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा रहेगा। योगी सरकार नहीं चाहती कि हम जनता के सवाल उठाएं। यह सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती है। इसीलिए शीतकालीन सत्र कम दिनों का रखा गया ताकि सदन में चर्चा न हो सके। सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। इस बीच, सपा विधायक सत्र के पहले दिन काले कपड़ों में विधानसभा पहुंच गए। बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ को श्रद्धाजंलि देने के बाद बाद सत्र बुधवार 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दे, इसी से लोकतंत्र मजबूत होगा। जनता की तमाम समस्‍याओं के लिए सरकार क्‍या कर रही है, इससे उन्‍हें पता चलेगा। अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। बिजली महंगी है। आवारा जानवर सड़क पर घूम रहे हैं। अभी तक धान खरीदने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

सपा विधायक शाहिद बेग साइकिल से सदन पहुंचे

इस बीच, सपा विधायक सत्र के पहले दिन काले कपड़ों में विधानसभा पहुंच गए। दरअसल इस बार विधायक विधानसभा में मोबाइल फोन वगैरह साथ नहीं ले पा रहे हैं। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए ये लोग काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंच गए। वहीं सपा विधायक शाहिद बेग साइकिल से सदन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों पर जमकर आलोचना की।

बीजेपी विधायक के निधन पर अखिलेश ने जताया दुख

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ व अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा, हम दुखी हैं, सदस्यों के जाने के बाद। उनके साथ हम कई राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहे। हमने अनिल दोहरे को खो दिया। कैंसर जैसी बीमारी से यूपी में करीब 40 करोड़ लोग पीड़ित हैं। मेरा आग्रह है कि जो संस्थान इन बीमारियों के इलाज के लिए चल रहे हैं। उन्हें मजबूत करें।

विधानसभा में सपा कार्यालय का किया गया उद्धघाटन

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अखिलेश यादव मौजूद रहे। शीतकालीन सत्र में अखिलेश यादव और इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भाषण दिया।

बता दें कि कांग्रेस और बसपा को विधानसभा और विधान परिषद में आवंटित कार्यालय को वापिस ले लिया गया है। जबकि सपा को एक बड़ा कार्यालय दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़