इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, सलेमपुर, वत्स गोत्रीय ब्राह्मणों का उद्गमस्थल गांव प्यासी मे पश्चिम वाहिनी सदानीरा के तट पर कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को वत्स महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से वत्स गोत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
विंध्याचल के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया और कार्यक्रम अध्यक्षता सुनील मिश्रा ने की।
इस महोत्सव में गांव के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक रोहित मिश्रा एवं अध्यक्षता बबलू मिश्र ने कार्यक्रम संयोजक अंशुमाली द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में दक्षता के साथ अंतिम रूप प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विंध्याचल नगर के विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा वत्स मुनी के पूजा अर्चना से हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने वत्स गोत्र के दूर दराज से आए गणमान्यों को विशिष्ट प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।तत्पश्चात दीपोत्सव एवं गंगा आरती किया गया जिसमें 5001 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। गंगा आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र से हजारों की संख्या में आए लोगों ने राकेश मिश्र भोजपुरी गायक, शुभी शर्मा अभिनेत्री, कोमल सिंह ने भजन एवं लोकगीत का ग्राम वासियों ने आनंद लिया।
कार्यक्रम के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में गोरखपुर की भूपूर्व मेयर सत्या पांडेय, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा संजीव शुक्ला, अजय मणि त्रिपाठी, पंडित गिरजेश मिश्र , नंदकुमार सिंह राकेश मिश्र आदि उपस्थित रहे। दूर दराज से कार्यक्रम मे आये अतिथियों का गुडु मिश्र, संजय मिश्र, सुमित मिश्र , महेश्वर मिश्र ने स्वागत किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष राजू मिश्र ने आभार व्यक्त किया l