इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा आयोजित किये जाने वाले नमो कबड्डी प्रतियोगिता के लिये टीमो के चयन और कार्यक्रम की तैयारियों के लिये आयोजन समिति के सदस्य स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही जिला स्टेडियम देवरिया में पहुँचकर कबड्डी कोच शिवेंद्र तिवारी और पी०एल०यादव ने टीमो का ट्रायल कराया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये जनपद में तीन दिवसीय जिला स्तरीय नॉकआउट नमो कबड्डी का आयोजन जिला स्टेडियम में 06 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जनपद के सभी विधानसभाओं से 16 टीमें भाग लेंगी, जिनके चयन की प्रकिया पूर्ण की जा रही है।यह प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हो इसके लिये सारी व्यवस्था भी किया जा रहा है।
आयोजन समिति के सदस्य, मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक नया अवसर मिलेगा। कबड्डी प्रतियोगिता के 1 दिन पूर्व स्टेडियम परिसर में मीडिया के बन्धुओ के साथ तैयारियों के संदर्भ में प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अहद खान,नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा अरुण मिश्र, सुमन्त चतुर्वेदी, राजेश सिंह, राकेश कुमार, सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित रहे।