Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 11:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

7 साल की बच्ची की कहानी बेहद दर्दनाक है ; माँ के रूप में मिली राक्षस… रौंगटे खड़े हो जाएंगे.. 

70 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

ये कहानी है एक ऐसी महिला की जिसने मां शब्द को ही शर्मसार कर दिया। ये कहानी है 7 साल की बच्ची की, जिसके लिए मां शब्द किसी अभिशाप से कम नहीं है। मानसिक, शारीरिक पीड़ा का वो दौर इस बच्ची ने देखा जिसकी कल्पना से रुह कांप जाए और ये पीड़ा इसे दी खुद इसकी मां ने। अपनी ही मासूम बच्ची को वो अपने प्रेमी को परोसती थी। अपने सामने अपनी बच्ची का रेप करवाती। 7 साल की बच्ची कांप जाती थी, जब उसके सामने वो राक्षस आता, लेकिन सगी मां का दिल नहीं दहलता था।

मां ही करवाती थी बेटी का यौन शोषण

ये महिला आए दिन बच्ची का यौन शोषण करवाने लगी। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोटें आई, वो राक्षस उसे रौंद डालता, लेकिन ये मां बच्ची का तमाशा देखती थी। 

इस कहानी को सुनकर शायद आपको यकीन न हो, लेकिन केरल की रहने वाली बच्ची ने ये सब सहा है। साल 2018 से लेकर साल 2019 तक बच्ची के साथ अक्सर यौन शोषण होता रहा। वो दर्द सहने को मजबूर थी, किससे कहती। मां से खास कौन होता, मां से बड़ा रिश्ता और क्या हो सकता, लेकिन यहां तो मां ही ये सब करवा रही थी।

आरोपी महिला के की दो बेटियां थी। पति मानसिक रूप से बीमार था। इसी दौरान इस महिला का शिशुपाल नाम के एक शख्स से अफेयर शुरू हो गया। अपनी प्रेमी को खुश करने के लिए ये अपनी छोटी बेटी को भी इस शख्स के पास ले जाने लगी। उस वक्त बच्ची की उम्र 7 साल थी। शिशुपाल ने बच्ची का रेप किया और फिर ये सिलसिला चलता ही रहा। ये महिला अक्सर शिशुपाल के घर अपनी बेटी को ले जाती और फिर उसका यौन शोषण होता। बच्ची ने कई बार अपनी मां को बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द होता। ये बच्ची अपनी मां से बोलती, मां मुझे उन अंकल के पास मत ले जाओ, लेकिन अपने प्रेमी को खुश करने के लिए ये महिला इतना गिर चुकी थी।

पिता मानसिक रूप से बीमार थे

लंबे समय तक ऐसा ही चलता रहा। पिता मानसिक रूप से बीमार। बड़ी बहन की उम्र भी महज 11 साल थी। ये बच्ची पूरी तरह से अपनी मां के कब्जे में थी। एक बार इसकी बड़ी बहन ने इस बच्ची को अकेले देखा तो वो उसे अपनी दादी के घर ले गई। वहां जाकर दोनों बहनों ने अपनी मां की कहानी दादी को बताई और फिर दादी ने पुलिस की मदद ली और ये पूरा केस सामने आया।

मातृत्व को शर्मसार कर दिया इस महिला ने

मामला केरल की एक स्पेशल फास्ट ट्रैक अदालत में चल रहा था। अब इस महिला को अदालत ने 40 साल जेल में बंद रखने की सजा दी है। जज आर रेखा इस केस की सुनवाईं कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ये केस मातृत्व को शर्मसार करने वाला है। ऐसी महिला को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। इस महिला ने पहले अपनी बड़ी बेटी का भी रेप करवाया था, लेकिन बाद में इसे लगा कि छोटी बच्ची का यौन शोषण करवाना आसान है और इसलिए वो बच्ची को टारगेट करती रही।

आज भी डर से कांप जाती है मासूम बच्ची

इस केस को करीब चार साल हो चुके हैं। अब बच्ची की उम्र 11 साल है, लेकिन ये बच्ची अब तक उन जख्मों को, उस दर्द को नहीं भूल पाई है। मां के दिए ऐसे दर्द शायद ये ताउम्र इस बच्ची का पीछा करें। इस केस का मुख्य आरोपी शिशुपाल पहले ही सुसाइड कर चुका है। (सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार माध्यमों से एकत्रित जानकारी के आधार पर) 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़