Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

साढे़ तीन फेरे ही लिए थे कि दुल्हन ने किया शादी से इंकार, भौंचक्के लोगों को वजह ने किया चुप

16 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी के मंडप में महज साढ़े तीन फेरे लेने के बाद दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। मंडप में फेरे लेते समय दुल्हन ने होने वाले पति और पिता को शराबी बताते हुए शादी करने से मना कर दिया। 

अचानक दुल्हन के इस फैसले से शादी में आए दूल्हे और दुल्हन के परिवार के लोगो में खलबली मच गई। शादी के मंडप में विवाह करा रहे पंडित ने भी मंत्र पढ़ना बंद कर दिया।

परिवार के लोगों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन ने पिता और पुत्र पर शराब पीने और अधिक दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। शादी में शामिल होने आए लोगों ने गेस्ट हाउस में पंचायत शुरू कर मामले निपटाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन मामले में समझौते की गुंजाइश ही खत्म हो गई। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

अचानक शादी के मंडप से उठी दुल्हन

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली सादाबाद क्षेत्र का है जहा जितेंद्र उपाध्याय पुत्र चंद्रपाल उपाध्याय निवासी गांव नगला नवल कोतवाली सादाबाद की शादी भावना पुत्री छोटेलाल निवासी नगला धन सिंह पचोखरा टूंडला जिला फिरोजाबाद के साथ तय हुई थी।

शादी का कार्यक्रम सादाबाद के मुरसान रोड स्थित रॉयल पैलेस में संपन्न होना था। लड़का तथा लड़की पक्ष के लोग समय से गेस्ट हाउस में पहुंच गए। शादी के कार्यक्रम प्रारंभ होने लगे जिस समय मंडप में फेरों का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक लड़की उठी सामने रखी अग्नि अपनी मां के ऊपर डाल दी और शादी के मंडप से दुल्हन उठ गई। अचानक हुई घटना से शादी समारोह में विध्न पड़ गया और दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। वहीं काफी देर हुये हगामे के बाद गेस्ट हाउस के दोनों गेट बंद कर दिए लड़की और लड़का पक्ष के लोग अंदर बंद थे तभी लड़की के भाई ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। वहीं डायल 112 पुलिस द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई। सूचना पर कस्बा प्रभारी मनवीर सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। काफी देर समझाने के बाद दोनों पक्ष नहीं माने तो कस्बा प्रभारी दोनों ही पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आए है। जहां समझौते के प्रयास जारी है।

समझौते के प्रयास में जुटी पुलिस

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी लड़की ने इस तरह शादी करने से इन्कार कर दिया हो।

अक्सर ऐसे मामले देखने को मिल जाते है, लेकिन इस शादी में अनोखा ही देखने को मिला की साढ़े तीन फेरे लेने के बाद लड़की ने शादी करने से मना कर दिया। अब दोनों ही पक्ष थाने में है पुलिस समझौते के प्रयास में जुटी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़