Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज में महाकुंभ से पहले ब्राह्मण महाकुंभ 26 नवंबर को, 18 राज्यों से जुटेंगे लाखों लोग

35 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। रविवार 26 नवंबर को प्रयागराज की धरती पर ब्राह्मण महाकुंभ का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन परेड मैदान में आयोजित होगा जिसमें देशभर के 18 राज्यों से लाखों ब्राह्मण शिरकत करेंगे। इस आयोजन का महत्वपूर्ण उद्देश्य ब्राह्मणों को एकजुट करना एवं उनके बीच एकता स्थापित करना है।

राष्ट्रीय परशुराम सेवा की ओर से आयोजित किया जा रहे ब्राह्मण महाकुंभ में ब्राह्मणों से जुड़ी समस्याओं पर जहां एक तरफ मंथन होगा वहीं देश में ब्राह्मणों के उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए भी चर्चा की जाएगी।

राष्ट्रीय परशुराम सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी का कहना है कि यह आयोजन सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक होगा उन्होंने आगे यह बताया कि यहां पर ब्राह्मण समाज के लगभग एक लाख लोगों का जमावड़ा होगा।
इस ब्राह्मण महाकुंभ के मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा होंगे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश मिश्रा बाल्टी बाबा करेंगे।

बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, हरी चैतन्य ब्रह्मचारी और बाजीराव पेशवा के प्रपौत्र प्रभाकर राव पेशवा भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

कार्यक्रम में अंतिम राष्ट्रीय कवि अमित शर्मा के साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले ब्राह्मण बंधु भी आ रहे हैं जो अपना मार्गदर्शन देंगे।

ब्राह्मण महाकुंभ में अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 100 व्यक्तियों को ब्राह्मण रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन के समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़