इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। रूद्रपुर में बाईपास स्थित एक मैरेज हाल में अखिल क्षत्रिय महासभा गठन एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रणवीर सिंह ने किया।
उन्होंने कहा अखिल क्षत्रिय महासभा के संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक किया जाना चाहिए। समाज के निर्बल तबके को मदद करने,समाज को एकजुट करने एवं जरूरतमंदों को सहयोग करने की जरूरत है। क्षत्रियों को अपना धर्म पहचानने और समझने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि रणविजय सिंह बघेल ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा ही समाज का पोषण किया है। स्वाभिमान, सम्मान और स्वाधीनता के लिए बलिदान होना हमारा कर्तव्य रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह बबलू ने कहा कि क्षत्रियों ने देश की आन- बान और शान के लिए मर मिटने का काम किया है।हम सभी को एकजुट होकर अपने अस्तित्व और स्वाभिमान के लिए आगे आना होगा।मैं समाज के साथ हमेशा तत्पर तैयार हूं जब भी कहीं जरूरत हो तो मैं मौजूद रहूंगा।
आयोजक केपी सिंह एवम धर्मपाल सिंह सोनू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आसनारायन सिंह को मण्डल महामंत्री एवम सन्तोष सिंह को जिलामहामंत्री बनाया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह मामा,अन्नू सिंह,अतुल सिंह,मानवीर सिंह,अमित सिंह,कालिका सिंह,अमित शाही,संजय सिंह,पुरुषोत्तम नारायण सिंह,पंकज सिंह,अंकुश राव, बागम्बर सिंह आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."