Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 10:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधानसभा चुनाव में वाल्मीकि समाज की अनदेखी

15 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। श्रीमती कंचन लखेश्री प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस पीसीसी राजस्थान ने मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष , अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राज., रंधावा प्रभारी राज, गोविन्द सिंह डोटासरा पीसीसी अध्यक्ष राज., को फैक्स सन्देश भेजकर मांग की है कि आज तक वि. स. चुनाव राज की 5 अलग-अलग प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है उनमें एक भी वाल्मीकि वर्ग से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। जिसका वर्ग को खेद। साथ ही उम्मीद भी जताई कि वाल्मीकि वर्ग को हमेशा की भांति इस बार भी प्रत्याशी बनाया जाएं।

श्रीमती लखेश्री ने बताया कि1952 से लेकर2018 तक कांग्रेस पार्टी वाल्मीकि समाज को विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनती आ रही है ।

आशा है इस परंपरा का निर्वहन किया जाएगा । अपनी मांग के साथ उसने बताया कि प्रदेश की अनुसूचित जाति की जनसंख्या में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी जाति वाल्मीकि वर्ग की है जो प्रदेश की 65 से 70 विधानसभाओं में वाल्मीकि वोटर निर्णायक स्थिति में है। जिसको जनसंख्या के अनुपात में चार से पांच प्रतिशत सीटों पर प्रत्याशी बनाने की प्रदेश के वाल्मीकि समाज निरंतर मांग करते आ रहे हैं ।

लेकिन इस अनुपात में इस वर्ग को अवसर नहीं मिल पाता। बावजूद भी दो से तीन सीटों पर हमेशा प्रत्याशी बनाया जाता है उम्मीद है इस बार भी समाज की मांग को ध्यान में रखते हुए आने वाली सूची में वाल्मीकि समाज को प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़