इरफ़ान अली लारी की रिपोर्ट
‘यूपी में का बा…’ गाना गाकर चर्चा में आईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने फिर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी गायकी के माध्यम से निशाना साधा है। दरअसल, इस बार नेहा ने देवरिया में हुए हत्याकांड के मामले में हो रही कर्रवाई को लेकर गीत गाया है और एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि गाने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर व्यंग किया है। नेहा ने कहा है कि ‘राजधर्म के पालन में हमरा त लागत चूक भइल…बाबा एक पक्ष के साथ खड़े और दुसरा ओर से मूक भइल’। इसी तरह ‘बाबा के दरबार बा, सौतेला ब्यवहार बा… देवरिया में पीड़ित भइया दुन्नो परिवार बा… का बा!’ इसके अलावा ‘यूपी में का बा, केहू के चच्चा काका मरले, केहू के बाप महतारी बा। मानवता के ऊपर भइया अब जात पात भारी बा। अरे बा तोहरा के खाली आपन वोट से यारी बा।’ इनसे त मिली लिहल अब उनसे मिले के बारी बा, इ पटिदारी काहे बाबा कइसन तोहार लजारी बा।’
जानिए आखिर क्या हुआ था 2 अक्टूर की सुबह?
दो अक्टूबर की सुबह होती है, जिले के रुद्रपुर इलाके में रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव सत्य प्रकाश दुबे के घर की तरफ जाते है। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों में जमीन को लेकर बहस हुई और दूबे परिवार आवेश में आकर प्रेमचंद यादव की हत्या कर देता है। जिसके बाद उनके परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर हथियारों के साथ हमला कर देता है और पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस हत्याकांड में सत्य प्रकाश दुबे का आठ साल का एक बेटा जिंदा बच गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, देवेश उस वक्त घर में मौजूद नहीं था। इस हत्याकांड में प्रेम चंद यादव समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."