देवरिया

डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत अध्यापन कार्य करा रहे विषय विशेषज्ञों के साथ की बैठक

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आज जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अध्यापन कार्य करा रहे विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक आयोजित की गई।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत छात्रों की सफलता पर विशेष ध्यान केन्द्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा गया कि कक्षाओं के दृष्टिगत आ रही किसी भी प्रकार की समस्या को वह स्वयं दूर करेंगे। योजनान्तर्गत एक बेहतर पुस्तकालय स्थापित किये जाने हेतु उन्होंने निर्देश प्रदान किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने अनुभव भी साझा किया। जिलाधिकारी ने विषय विशेषज्ञों से वार्ता के क्रम में कहा कि छात्रों की सफलता पर आपका ध्यान अत्यंत अपेक्षित है। उनके द्वारा कहा गया कि निर्धन एवं प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में किसी भी प्रकार के संसाधन की कमी बाधा न बने, इस हेतु व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किया।

इस दौरान नवागत मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने योजनान्तर्गत पुस्तकालय एवं कक्षा के आधुनिकीकरण पर कार्य किये जाने हेतु कहा। साथ ही उन्होंने यूपीएससी कक्षा में जल्द ही मोटिवेशनल क्लास लिये जाने हेतु कहा एवं छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी परीक्षा तैयारी की रणनीति भी विषय विशेषज्ञों के साथ साझा किया ।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लालबहादुर, कोर्स को-ऑर्डिनेटर / जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार राय, संजय मिश्र (अभ्युदय प्रभारी), अजय प्रताप सिंह (अर्थ व्यवस्था एवं भूगोल) अजीत सिंह (सी-सैट), प्रवीण कुमार यादव (राज व्यवस्था एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) पुनीत सिंह (इतिहास), रंजीत सिंह (भौतिक विज्ञान), प्रिन्स सिंह (जीव विज्ञान), चन्दन त्रिपाठी (रसायन शास्त्र), सौरभ मिश्र (हिन्दी), कु. निशा कुशवाहा (रसायन शास्त्र) आदि उपस्थित रहे।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: