Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

योगी जी ! सरकार तो पंहुंची हमारे द्वार, लेकिन ‘अधिकारी नशे में चूर, सुनेगा कौन हमारी बात’?

15 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

नोएडा सेक्टर-51 स्थित ग्राम होशियारपुर के बारात घर में ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना था, लेकिन गुरुवार सुबह कार्यक्रम आयोजित होने से पहले ही नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में लेखपाल भीम कुमार शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जाहिर किया। इसके बाद कार्यक्रम को रद कर दिया गया।

गांव निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू यादव ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि सुबह नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के अधिकारियों की ओर से ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन होना था। अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां भी कर ली थीं। कार्यक्रम में प्राधिकरण के तमाम उच्चाधिकारी पहुंचते और गांव वालों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने की कोशिश करते, लेकिन कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही लेखपाल भीम कुमार पहुंच गए, जो शराब के नशे में धुत थे। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उनका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

लोगों में आक्रोश

सामाजिक कार्यकर्ता सोनू यादव ने आगे बताया कि लेखपाल की गाड़ी जब ग्रामीणों ने चेक की तो उसमें भी शराब की बोतल मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने लेखपाल को पकड़ लिया। इस मामले की जानकारी जब नोएडा प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों को मिली तो उन्होंने कार्यक्रम में आना रद कर दिया। ग्रामीणों में काफी रोष है। कुछ गांव वालों का कहना है कि लेखपाल भीम कुमार बसपा सुप्रीमो और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी हैं। वह काफी समय से नोएडा प्राधिकरण में लेखपाल के पद पर तैनात हैं।

निलंबित किया गया

प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक, वह कई बार शराब के नशे में ऑन ड्यूटी मिले हैं। उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व सरकार में इनकी तूती बोलती थीं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ भूलेख विभाग से भीम कुमार, लेखपाल द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

आयोजन में भीम कुमार ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पहुंचे। जिसके कारण बैठक में हंगामा हुआ और ग्रामवासियों ने रोष व्यक्त किया। भीम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़