दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
पाकिस्तान एक के बाद एक चाल चल रहा है, मकसद है देश में अव्यवस्था फैलाना, देश को कमजोर करना। सीमा हैदर अचानक से अवैध तरीके से भारत में घुस आई। पता चला कि वो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई है। वो खुद को पाक साफ बता रही है, कह रही है कि वो अपने प्यार की खातिर सीमा पार करके भारत आई है। ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से पबजी के जरिए सीमा की दोस्ती हुई और चार बच्चों के साथ पाकिस्तान की ये महिला पहुंच गई भारत। ये शक जताया जा रहा है कि सीमा आईएसआई की भेजी हुई एक एजेंट भी हो सकती है। सीमा हैदर को लेकर जांच अभी चल ही रही है कि अब पाकिस्तान ने भिजवा दिया है सफेद जहर।
सीमा हैदर के बाद पाकिस्तान का ‘सफेद जहर’
पाकिस्तान को जब सीमा हैदर वाली चाल खराब होते दिख रही है तो अब सफेद जहर के जरिए एक नया तीर छोड़ा है। समंदर के रास्ते कई पैकेट्स में रखकर भारत में भेजा गया है कई किलो सफेद जहर। महाराष्ट्र के रत्नागिरी के समंदर के करीब से 250 किलो खतरनाक ड्रग्स बरामद हुई है। 14 अगस्त के दिन पहली बार समंदर किनारे 14 पैकेट्स नजर आए। इन पैक्ट्स को खोला गया तो इनके अंदर सफेद रंग का पदार्थ था। चेक करने पर पता चला कि वो बेहद खतरनाक चरस थी।
समंदर के रास्ते आया है पाकिस्तानी सफेद जहर
इसके बाद पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के अलग-अलग समंदर किनारे तलाशी अभियान शुरू किया। 15 अगस्त को लाडघर समुद्र तट से 35 किलो, 16 अगस्त को केल्शी समुद्र तट से 25 किलो, कोलथार समुद्र तट से 13 किलो ड्रग्स बरामद हुई। ये सिलसिला अगले दिन भी जारी रहा। 17 अगस्त को क्रीक से 137 किलो ड्रग्स के पैकेट बरामद किए गए। माना जा रहा है कि ये ड्रग्स अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान से आई है। ये ड्रग्स की कीमत करोड़ों में है। भारत में युवाओं पर ड्रग्स का नशा तेजी से बढ़ रहा है। पूरा पंजाब इसकी चपेट में है, राजस्थान और हिमाचल में भी युवाओं पर इसका असर बढ़ता जा रहा है। देश को युवाओं को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है।
पहले पाकिस्तान ने चली थी 21 हूरों वाली चाल
पाकिस्तान के लिए सीमा पर भारत से लड़ना नामुमकिन और इसलिए वो इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। कभी पाकिस्तानी जासूस भारत भेजे जा रहे हैं तो कभी सफेद जहर। कुछ समय पहले खुफिया एजेंसियों ने खबर दी थी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 21 हूरों को हनी ट्रैपिंग का प्लान बनाया है। ये प्लान उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को अपने जाल में फंसाने का था। पाकिस्तान की 21 खूबसूरत लड़कियां अपने हुस्न के जाल में भारत की सेना और पुलिस के अधिकारियों को अपने जाल मे फंसाने वाली थी। ये खबर खुफिया एजेंसी को पता चल चुकी थी, जिसके बाद बड़े अधिकारियों को अलर्ट किया गया था।
सीमा हैदर का मामला भी अब तक साफ नहीं है
सीमा हैदर के मामले में भी अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। एटीएस सीमा हैदर से सवाल जवाब कर चुकी है, लेकिन अब तक उसे भारत से वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया है। एक के बाद एक कई चालें पाकिस्तान की नीयत पर सवाल तो खड़े करती ही हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."