Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कथा वाचक पं गुरुशरण दास शर्मा पंडोखर सरकार पर रासुका लगाए जाने की मांग

47 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश सिंह की रिपोर्ट 

आगरा । कथा वाचक पं गुरुशरण दास शर्मा पंडोखर सरकार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगरा के “सविता सेन नंद समाज” द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में ए सी एम तृतीय देवेन्द्र कुमार जी को ज्ञापन सौंपा गया।

विदित हो कि कथा वाचक द्वारा विगत दिनों भारतवर्ष के सम्पूर्ण सविता सेन नंद समाज को सार्वजनिक मंच से अपमान जनक शब्दों का उच्चारण करते हुए अपमानित किया था। 

जिला अधिकारी कार्यालय के बाद समस्त सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर आगरा को भी एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कथा वाचक पं गुरुशरण दास शर्मा पंडोखर सरकार पर रासुका लगाए जाने की मांग की गई।

इस मौके पर संस्थापक सविता सेन महासभा राजू सविता संस्थापक सविता महासभा चंद्र भान समाधियां पार्षद प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर मथुरिया संरक्षक नंद समाज आगरा साहब सिंह वर्मा मंडल प्रभारी आगरा रिंकू नीवोरिया जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय नंद समाज जिला आगरा विष्णु कुमार वर्मा भगवान स्वरूप ठेकेदार डाक्टर सत्यनारायण राजीव सविता राजेश कुमार सविता ठाकुर अतुल कुमार सविता दीपक कुमार सविता सतीश सविता सविता समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य रोहित आर्य सुनील कुमार वर्मा सुरेश नेताजी जिलाध्यक्ष सविता सेन महासभा रामेंद्र सिंह सविता ठाकुर पवन सिंह रामेश्वर दयाल जी सहित सैकड़ों सामाजिक लोग मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़