सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। वाक् पीठ सचिव सोमाराम पंवार ने बताया की लूणी परिक्षेत्र के राजकीय गैर राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाक् पीठ का आयोजन, दिनाक 3 अगस्त से 4 अगस्त 2023 को रा.उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर सतलाना में आयोजित होगी ।
इसमे लूणी क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 200 संस्था प्रधान भाग लेंगे।
दो दिवसीय वाक् पीठ में वार्ताकारो को आमंत्रित किया गया है, जो अपने अपने विषय से संबंधित अपनी अपनी वार्ता रखेंगे, और सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में वर्ष भर आने वाली समस्याओं, कमी पेशी पर चर्चा करेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देंगे।
वाक् पीठ के शुभारंभ दिवस पर विभागीय अधिकारी अतिथि होंगे, तथा समापन पर लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई मुख्य अतिथि होने, विशिष्ठ अतिथि के रूप में लूणी प्रधान वाटिका जी राजपुरोहित, डीईईओ प्रारंभिक पुरुषोत्तम राजपुरोहित, पुखराज कसोटिया, उप खंड अधिकारी लूणी, गणेशाराम लावा सीबीइओ लूणी होने, वाक् पीठ की अध्यक्षता भंवर लाल विश्नोई अध्यक्ष वाक् पीठ करेंगे ।
वाक् पीठ के आयोजन की सारी व्यवस्थाएं ग्रामीण जन भामाशाह बन कर कर रहे है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."