दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र से पूर्व विधायक हरिराम चेरो और उनके दो बेटों समेत पांच लोगों के खिलाफ एक विवाहिता का अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी एससी राय ने बुधवार को बताया कि दुद्धी क्षेत्र से अपना दल (सोनेलाल) के पूर्व विधायक चेरो, उनके बेटों मंगलम और राहुल तथा उनके दो साथियों प्रियांशु और रामपूजन के खिलाफ अपहरण एवं धमकी देने के आरोपों में मंगलवार शाम दुद्धी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दुद्धी क्षेत्र के रजखड़ गांव की रहने वाली एक महिला ने मुकदमें में आरोप लगाया है कि गत एक जुलाई की शाम उसकी 19 वर्षीय नवविवाहिता बेटी अपने भाई के साथ घर के बाहर बैठी थी, तभी कार से आये पूर्व विधायक चेरो के बेटों मंगलम और राहुल तथा उनके दो साथियों प्रियांशु और रामपूजन ने उसकी बेटी को जबरन उठाकर गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ ले गये।
राय के मुताबिक महिला का आरोप है कि उस घटना के बाद से पूर्व विधायक चेरो उसे फोन करके धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो अंजाम भुगतना होगा। महिला ने बेटी के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है।
उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।
ज्ञातव्य है कि हरिराम चेरो दुद्धी सीट से वर्ष 2017 से 2022 तक अपना दल (सोनेलाल) के विधायक रह चुके हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."