Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

मौत का बदला मौत से लेने वाले खतरनाक अपराधी की खौफनाक कहानी आपकी रुह कंपा  देगी 

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लोग अपनों के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है और अगर उन्हीं अपनों को कोई मौत दे दे तो शुरूआत होते ही बदले की। ऐसी खौफनाक कहानी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार था। वो किसी भी कीमत पर अपने बेटे के हत्यारे को मौत की नींद सुलाना चाहता था।

लखीमपुर, उत्तर प्रदेश : बेटे की मौत का बदला

50 साल के किसान कश्यप के 14 साल का बेटा पिछले साल अचानक लापता हो गया। कोई पता नहीं चला कि आखिर बेटा गया कहां। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि खुद उस लड़के की मां ने ही अपने बेटे की हत्या करवा दी। कश्यप की पत्नी का कश्यप के एक रिश्तेदार शत्रुघन लाला के साथ अफेयर चल रहा था। 14 साल के बेटे ने अपनी मां को उस शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो मां ने बेटे की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस महिला और दूसरे आरोपी शत्रुघन लाला को गिरफ्तार कर लिया।

जमानत पर रिहा करवाया और की हत्या

कश्यप को ये बात पता चली तो बेटे के लिए बदला लेने की आग में जलने लगा। दरअसल तब कश्यप भी किसी आरोप में जेल में बंद था। साल 2022 में कश्यप जेल से बाहर आया और उसने शुरूआत की बदले की। सबसे पहले इस शख्स ने शत्रुघन को जेल से जमानत पर बाहर निकलवाया। उसके बाद इसने उसकी हत्या कर दी। इस पिता ने बेटे की मौत का बदला उसके हत्यारे को मारकर चुकाया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: पिता की मौत का बदला

साल 2022 में बाराबंकी में भी बदले की ऐसी कहानी सामने आई थी जहां एक बेटे ने 25 साल बाद अपने पिता की हत्या का बदला लिया। साल 1997 में रामकुमार नाम के एक शख्स ने गांव के रहने वाले जगमोहन यादव की हत्या कर दी। कोर्ट ने रामकुमार को हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई। साल 2010 में रामकुमार ने हाइकोर्ट से रिहाई की अपील की। कोर्ट ने उसकी अपील मान ली। वो जेल से बाहर आ चुका था। ये बात जगमोहन यादव के बेटे बालकराम को पता लग गई थी। वो इंतजार करता रहा सही वक्त का जब वो अपने पिता के हत्यारे से बदला ले सके। आखिरकार 25 साल बाद बालकराम को ये मौका मिल गया। साल 2022 में बालकराम ने रामकुमार के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। उसने रोटी के तवे से रामकुमार के गले व सिर पर वार करके उसे मौत दी।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: भाई की मौत का बदला

ये घटना गोरखपुर की है। जहां 7 साल की एक बच्ची पर अपनी भाई की हत्या का बदला लेने के आरोप लगे। स्कूल में 7वी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की दूसरे बच्चे ने ईंट मारकर हत्या कर दी। उसी स्कूल में इस लड़के की 12 साल बहन भी पड़ती थी। साल 2018 में इस लड़की पर आरोप लगे कि इसने स्कूल के मिड डे मील में जहर मिला दिया है। भाई की मौत का बदला इसने बच्चों के खाने में जहर मिलाकर लिया। हालांकि प्रशासन को इस बात का पता चल गया और खाना बच्चों में नहीं बांटा गया, लेकिन ये छोटी सी बच्ची भाई की मौत का बदला लेने के लिए इस हद तक चली गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़